आज हुई मंडे नाइट रॉ में ना सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर के प्रोमो को बीच में ही रोका, लेकिन उन्होंने इसके बाद लैसनर को दो खतरनाक पावर स्लैम दिए। ब्रॉन स्ट्रोमैन यहां पर ही नहीं रुके, उन्होंने ट्विटर के जरिए भी लैसलर को चेतावनी दे डाली। मॉन्सटर अमंग मैन ने लिखा कि अब तुम मुझे पहचान गए होगे।
दरअसल कल हुए समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 'बीस्ट' ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह से मारा और यहां तक कि मॉन्सटर अमंग मैन ने लैसनर को दो बार अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया और उसके बाद उन्होंने लैसनर के ऊपर कमेंट्री टेबल को पटक दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का मैच अब नो मर्सी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा और उस मैच में फैंस को भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस मैच को पीपीवी के लिए कंफर्म कर दिया।
पिछले साल दोनों ब्रांड के अलग होने के बाद से ही स्ट्रोमैन ने अपने आप को एक मॉन्सटर बनकर निकले हैं और मौजूदा रोस्टर में उनका कहर देखने लायक रहा। इसके अलावा पहले सैमा जेन के साथ हुई फिउड और उसके बाद रोमन रेंस के साथ महाफिउड ने उन्हें काफी ऊंचा दर्जा दिलाया है और अब कोई भी उन्हें हल्के में नहीं लिया जाएगा। नो मर्सी पीपीवी 24 सितंबर को कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस से लाइव आएगा और पिछले साल की तुलना में इस साल यह पीपीवी मंडे नाइट रॉ का हिस्सा होगा। नो मर्सी के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना होगा और आने वाले हफ्तों में पीपीवी के लिए और भी कई बड़े मैचों का एलान हो सकता है।