WWE ने रॉ शुरु होने से कई घंटे पहले ही एलान कर दिया था कि शो में आज जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। शो के दौरान सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला।
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों कड़ी टक्कर मिली। जॉन सीना और स्ट्रोमैन ने एक दूसरे पर सभी दाव आजमाए और एक दूसरे को हराने की कोशिश की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सीना को रिंग के बाहर स्टील स्टैप्स से मारा। द मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन रिंग के अंदर ही स्टील स्टैप्स लेकर आए और उन्होंने सीना को रनिंग पावरस्लैम दिया।
रैफरी ने तुरंत ही मैच बैल बजवा दी और मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जॉन सीना ने जीता। इससे पहले रॉ में जॉन सीना ने रोमन रेंस और जेसन जॉर्डन के मैच को खत्म हो जाने के बाद शिरकत की और उनकी लगातार तीसरे हफ्ते रोमन रेंस के साथ झड़प हुई। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर को रिंग में आकर मारा।