WWE में पहली बार जॉन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ

WWE ने रॉ शुरु होने से कई घंटे पहले ही एलान कर दिया था कि शो में आज जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। शो के दौरान सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने को मिला। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों कड़ी टक्कर मिली। जॉन सीना और स्ट्रोमैन ने एक दूसरे पर सभी दाव आजमाए और एक दूसरे को हराने की कोशिश की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सीना को रिंग के बाहर स्टील स्टैप्स से मारा। द मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन रिंग के अंदर ही स्टील स्टैप्स लेकर आए और उन्होंने सीना को रनिंग पावरस्लैम दिया। रैफरी ने तुरंत ही मैच बैल बजवा दी और मैच को डिसक्वालीफिकेशन के जरिए जॉन सीना ने जीता। इससे पहले रॉ में जॉन सीना ने रोमन रेंस और जेसन जॉर्डन के मैच को खत्म हो जाने के बाद शिरकत की और उनकी लगातार तीसरे हफ्ते रोमन रेंस के साथ झड़प हुई। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर को रिंग में आकर मारा।

youtube-cover

रैफरी द्वारा मैच को डिसक्वालीफिकेशन से खत्म किए जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने स्टील स्टैप्स पर चढ़कर दोनों हाथ ऊपर किए। उसके बाद नीचे उतरकर उन्होंने जॉन सीना के फाइव नकल शफल मूव की नकल उतारी और जॉन सीना की तरफ नकल की। आपको बता दें कि रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी में जॉन सीना का सामना द बिग डॉग रोमन रेंस के साथ होगा और नो मर्सी के मेन इवेंट मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने दुश्मन ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। रॉ में जॉन सीना और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ, जोकि किसी पीपीवी में होने वाले मैच के बराबर था। ऐसे में WWE ने इस मैच का अंत डिसक्वालीफिकेशन के जरिए कराकर अच्छा फैसला लिया। स्ट्रोमैन या सीना में किसी भी स्टार की क्लीन हार उनके नो मर्सी मैच और उसके बिल्डअप को प्रभावित कर सकती थी।