रॉ आगाज इस हफ्ते ब्रॉम स्ट्रोमैन ने किया था। वहीं कैमरा बंद होने के बाद भी स्ट्रोमैन का दबदबा फैंस को देखने को मिला। फैंस इस हफ्ते शुरआत करते हुए स्ट्रोमैन ने अपने मनी इन द बैंक के इरादें साफ किए लेकिन फिन बैलर ने दखल देकर स्ट्रोमैन को गुस्सा दिला दिया। इसके अलावा फिन बैलर ने स्ट्रोमैन को चांटा भी जड़ दिया । इसके अलावा सैथ रॉलिंस ने अपने इटंरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जिंदर महल के खिलाफ डिफेंड किया। हालांकि जीत तो जिंदर महल की हुई लेकिन खिताब अभी भी सैथ रॉलिंस के पास है। सैथ रॉलिंस को मैच के बाद इलायस ने पिटा। वहीं केविन ओवंस और बॉबी रुड का मैच हुआ हालांकि जीत ओवंस की हुई लेकिन स्ट्रोमैन के आने से केविन डर डरे दिखे , उसके बाद स्ट्रोमैन ने रुड और ओवंस को पावरस्लैम मारा। वहीं मेन इवेंट में सात विमेंस सुपरस्टार्स ने MITB के लिए क्वालीफाई मैच लड़ा। जिसको साशा बैंक्स ने जीत लिया। इस मुकाबले में रुबी रायट, बेली, मिकी जेम्स , सारा लोर्गन, लिव मोर्गन और डैना ब्रूक ने हिस्सा लिया था। वहीं साशा बैंक्स की जीत के साथ रॉ का शानदार एपिसोड खत्म हुआ लेकिन कैमरा बंद होने के बाद लैश्ले और सैमी जेन का मैच देखने को मिला। रॉ में डार्क मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने सैमी जेन को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हरा दिया। इस मैच में केविन ओवंस ने दखल दिया था लेकिन तभी वहां जिंदर महल भी टूट पड़े। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैश्ले की मदद की और पूरे रिंग को खाली कर दिया। स्ट्रोमैन और लैश्ले लाइव इवेंट के दौरान टीम की तरह काम कर रहे हैं। वहीं इस हफ्ते स्ट्रोमैन ने लैसनर को धमकी दी थी जबकि लैश्ले भी काफी समय से लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। खैर, इस बार रॉ में रोमन रेंस नजर नहीं आए लेकिन सैथ रॉलिंस और स्ट्रोमैन के प्रदर्शन ने रॉ के फैंस को जबरदस्त रोमांच दिया। अगले हफ्ते होने वाली रॉ के लिए चार बड़े सैगमेंट का ऐलान हो गया है, देखना होगा कि फैंस पर अगले हफ्ते रॉ क्या रोमांच देती है।