ब्रॉन स्ट्रोमैन को देखकर हर किसी को डर लगता है क्योंकि 7 फुट का उनका शरीर है। थोड़ा बहुत हर कोई उन्हें देखकर हिचकिचाता हैं। रिंग में उऩके लिए उन्हीं के तरीके का प्रतिद्वंदी भी चाहिए। जो उनसे मुकाबला कर सके। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक पॉडकास्ट में शिरकत की। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने यहां पर बताया कि जब वो गारबेज ट्रक में थे तब वो भिग्गी बिल्ली बनकर रह गए थे। WWE TLC में सिजेरो, शेमस, केन और मिज ने मिलकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को गारबेज ट्रक में डाल दिया था। इसके बाद काफी शानदार अंदाज में उन्होंने उसी ट्रक से वापस निकलकर रॉ में एंट्री की थी। इसके बाद से ही वो रॉ के टॉप बेबीफेस में आ गए। गारबेज ट्रक से आकर उऩ्होंने अपने प्रतिद्वंदियों की जमकर धुलाई की। स्ट्रोमैन ने इसके बारे में बात करते हुए बताया कि,"वो एकदम डरने वाला था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी चीज से डरूंगा और एक भिगी बिल्ली की तरह रह जाऊंगा। लेकिन दूसरी तरफ मुझे ये भी पता था कि मैं यहां से निकलकर अपना काम अच्छे से कर सकता हूं। दिन के अंत में मुझे लगा कि मेैं अब सही अवस्था में हूं। क्योंकि हमारे पास एक शानदार टीम हैं। शानदार स्टंट क्रू मेंबर हैं। और मैं वहां पर महफूज हूं। मेरे दिमाग में ये सब तब आया जब मेैं वहां से चला गया। तब तक मैं काफी डरा हुआ महसूस कर रहा था"। स्ट्रोमैन इस समय रॉ ब्रांड में धमाका कर रहे हैं। रॉयल रंबल में उनका मुकाबला केन और ब्रॉक लैसनर के साथ होगा। यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इन तीनों के बीच शानदार मैच होने की उम्मीद हैं।