26 दिसंबर को हुए रॉ के लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लैजेंड हल्क होगन की नकल उतारी। हल्क होगन प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया के बादशाह हैं। हल्क होगन को WWE ने 2015 में सस्पेंड कर दिया था। उस सस्पेंशन का कारण था कि होगन द्वारा आपत्तिजनक कमेन्ट किया था। उसके बाद WWE ने हल्क होगन से जुड़ी सारी जानकारी अपने वेबसाइट से हटा दी। 26 दिसंबर को मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला केन के साथ हुआ। स्ट्रोमैन ने डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए ये मैच जीता। यहां फैंस ने उनका काफी समर्थन था।और हाउसफुल था। मैच जीतने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हल्क होगन का सिग्नेचर गेश्चर "इयर कप" की नकल उतारी। यहीं नहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद हल्क होगन के अंदाज में भी अपनी टी शर्ट उतारी। उन्होंने एरीना में बैठे क्राउड का खूब समर्थन पाया। आने वाले रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला केन और ब्रॉन लैसनर के साथ होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। 28 जनवरी को रॉयल रंबल का आयोजन होगा। हल्क होगन की WWE में वापसी को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है। जिम रॉस ने हाल ही में कहा था कि वो जल्द ही WWE में लौटेंगे। फैंस भी यहीं चाहते हैं।