हाल ही में Metro.co.uk ने ब्रॉन स्ट्रोमैन का इंटरव्यू लिया, जिसमें उनसे रोमन के साथ हुई दुश्मनी के बारे में पूछा गया था। उन्होंने बातचीत के दौरान एक अहम खुलासा करते हुए बताया कि रेंस को क्या चीज सबसे ज्यादा मोटिवेट करती है। साल 2017 में ज्यादा समय के लिए रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक साथ फिउड में नजर आए थे। इन दोनों के बीच सबसे पहला मैच फास्टलेन पीपीवी में हुआ था, जहां स्ट्रोमैन को WWE के अंदर उनकी पहली हार मिली थी। इसके बाद पेबैक और ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में जीत स्ट्रोमैन की जीत हुई। हालांकि इन दोनों के बीच के तालमेल की काफी तारीफ भी हुई, रिंग और माइक पर इन दोनों का काम शानदार था। स्ट्रोमैन पिछले एक साल में WWE की सबसे बड़ी खोज रहे हैं और उन्हें विंस मैकमैहन का भी पूरा समर्थन हासिल है। स्ट्रोमैन ने जिस तरह से अपने अंदर सुधार लाया है उसकी वजह से वो काफी समय में ही फैंस के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार बन गए। इस समय वो रॉ के सबसे बड़े बेबीफेस में से एक हैं। रेंस के बारे में बात करते हुए स्ट्रोमैन ने कहा, "मैं रोमन रेंस के ऊपर पूरी तरह से विश्वास रखता हूं और उन्होंने मुझे हमेशा ही मेरे भले के लिए कहा है। उन्होंने कभी भी कुछ ऐसा नहीं किया जिससे वो खुद को महान दिखा सके। वो एक टीम प्लेयर हैं, वो यहां पर चीजों को बेहतर बनाने के लिए हैं। मैं जब भी कुछ गलत कर रहा होता हूं, तो रेंस ने हमेशा ही मुझे सही राह दिखाई है।" यह पहला मौका नहीं है, जब स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस की तारीफ की हो, इससे पहले भी कई इंटरव्यू में मॉन्स्टर अमंग मैन WWE के बिग डॉग की तारीफ कर चुके हैं। स्ट्रोमैन को रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका और मिल सकता है, तो रोमन रेंस आईसी चैंपियनशिप को समोआ जो के खिलाफ ही डिफेंड करते हुए नजर आ सकते हैं।