ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते रॉ में बिग शो के साथ हुए स्टील केज मैच के बाद सोशल मीडिया पर जाकर उनके लिए दिल को छू देने वाला संदेश दिया। स्ट्रोमैन ने लिखा कि कैसे हर बार आमने सामने आने के बाद हम दोनों एक के बाद एक शानदार मैच लड़े। स्ट्रोमैन ने लिखा कि फैंस को दो जाइंट के बीच इस प्रकार का मैच कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा और साथ ही में उन्होंने बिग शो को उनके अंदर से फाइट निकालने के लिए भी शुक्रिया कहा। As if we didn't turn the whole worlds eyes on us the first two times. We gave u a third one of a kinda never to be seen again fight!!!!! We are the last of a dying breed I said it about our first two matches and I'll say it about this one as well you will never see anything think like this anywhere in the world and may never see anything like it again!!!!! I tip my hat to you #BigShow you brought the fight to me every time and have pushed me to dig deeper and deeper to find a way to beat you and I thank you because you brought 100% of the monster out in me!!!!!! #TheMonsterAmongMen #BraunStrowman #wweraw #spectacles #LastOfADyingBreed A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Sep 5, 2017 at 9:42am PDT ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो WWE के दो सबसे बड़े सुपरस्टार्स हैं और इस साल यह दोनों कई बार आमने सामने आ चुके हैं। जैसे की पहले रिपोर्ट किया गया था कि WWE स्ट्रोमैन को बिग शो के ऊपर इसलिए रख रही है, ताकि वो मॉन्स्टर अमंग मैन को रैसलिंग में स्टारडम दिया सके। ब्रॉन स्ट्रोमैन अबतक दोनों बार बिग शो पर भारी पड़े हैं और एक बार सुपरप्लेक्स देने के चक्कर में रिंग ही टूट गया था। इसके अलावा स्ट्रोमैन ने उनके अंदर के मॉन्स्टर को बाहर लाने के लिए उन्होंने बिग शो को क्रेडिट दिया । इस हफ्ते रॉ में स्ट्रोमैन ने बिग शो को हराया था और अब ऐसा लग रहा है कि शो को कुछ समय के लुए एक्शन से दूर रहना होगा, तोकि वो अपनी सर्जरी करा सके।