इस समय WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन सबसे प्रसिद्ध सुपरस्टार हैं। जो भी उनके सामने आता है वो उसे धरासाई कर देते है। लेकिन इस बार स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया में एक फोटो डालकर सभी को हैरान कर दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीटर पर एक अपनी पुरानी फोटो पोस्ट की है। जिसमें उनकी दाढ़ी नहीं है। इस फोटो पर विश्वास करना काफी मुश्किल हो रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन का गेम इस समय सबसे ऊंचा है। पिछले साल से लेकर अभी तक रॉ रोस्टर में राज किया है। हाल ही में उन्होंने सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने 13 सुपरस्टार्स को एलिनिमेट किया। उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर दिखा दिया की वो सबसे बड़े मॉन्स्टर हैं। WWE यूनिवर्स ने हमेशा ब्रॉन स्ट्रोमैन को दाढ़ी के साथ देखा है, वो भी बहुत बड़ी और लंबी। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी क्लीन शेव पुरानी फोटो डालकर सभी को चौंका दिया। जिस स्ट्रोमैन को हम WWE में देखते है वो बिल्कुल नजर नहीं आ रहे है। Alright so a buddy of mine sent me this so I had to do a #waybackwednesday post this is me believe it or not 9 years ago!!!!! #IdontKnowIfTimeHasBeenThatGreatToMeLOL #BabyFaceBeforeIKnewWhatABabtFaceWas #nobeard I had a thing for pink back then to and thank god I grew out of the white sunglasses faze lol. Oh and yes I know I have a #ButtChin so have your fun with this one people lol You like me with a beard or without cause I almost guarantee I still look like a child if I shaved. A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on May 2, 2018 at 4:24pm PDT बैकलैश पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी मैच होना है। स्ट्रोमैन यहां टैग टीम मैच में नजर आएंगे। बॉबी लैश्ले के साथ वो टीम बनाकर सैमी जेन और केविन ओवंस के साथ मुकाबला करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन का ये लुक देखकर पहले तो किसी को विश्वास नहीं हो रहा था। अगर कोई इस फोटो को एक नजर से देखेगा तो पहचान नहीं पाएगा लेकिन इसे गौर से देखें तो समझ आ रहा है कि ये स्ट्रोमैन है। उन्हें किसी ने आज तक बिना दाढ़ी में नहीं देखा है। WWE टीवी में हमेशा वो दाढ़ी के साथ नजर आए है। इस बार स्ट्रोमैन ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है।