ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "मेरा बदला अभी बाकी है।" स्ट्रोमैन उस फोटोग्राफ में हाइलाइट हो रहे हैं, जिसमें वो सीधे तौर पर रोमन रेंस पर निशाना साध रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन जिनका असली नाम एडम स्कैर्र हैं वो काफी समय से मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस के खिलाफ खतरनाक फिउड में रहे हैं। हालांकि पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस के खिलाफ मैच के दौरान वो अपनी कोहनी चोटिल करा बैठे। 33 वर्षीय स्टार की इंजरी सच में गंभीर है और इसी वजह से उन्हें एक्शन से कम से कम 6 से 7 महीने तक दूर रहना पड़ेगा। रॉ में उनका आखिरी एपिसोड 8 मई को हुआ था, जहां रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया और उन्हें टीवी से राइट ऑफ किया। स्ट्रोमैन ने हाल में अपनी कोहनी की सर्जरी कराई थी और उसके बाद से ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और अपने विरोधी रोमन रेंस के खिलाफ कई पोस्ट कर चुके हैं। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर सीधा निशाना रेंस के ऊपर था
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक्शन के लिए 6 महीने से पहले वापस नहीं आएंगे और वो सर्जरी के बाद अब रीहैब से गुजर रहे हैं। शुरुआत में उन्हें रेंस के साथ दुश्मनी को एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में खत्म होना था और वो उसके बाद ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करना था। हालांकि उनको लगी चोट की वजह से उन सारे प्लान को बीच में ही रौकना पड़ा। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन ने काफी सफलता हासिल की है और वो रॉ रोस्टर काफी अहम हिस्सा रहे हैं और अगर उन्हें इंजरी नहीं होती, तो निश्चित ही इस समय वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका मिल सकता था।