WWE सर्वाइवर सीरीज का आखिरकार अंत हुआ और जैसी की फैंस को उम्मीद थी, पीपीवी कुछ वैसा ही था। हालांकि पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में जो कुछ भी हुआ, उसने कहीं न कहीं फ्यूचर के लिए फिउड की तैयारी जरूर कर दी है। दरअसल स्ट्रोमैन ने गुस्से में आकर ट्रिपल एच को धमकी देदी और जब वो जाने लगे, तो द गेम ने पीछे से स्ट्रोमैन को पेडीग्री देने की कोशिश की। हालांकि वो इसमें नाकाम हुए और स्ट्रोमैन ने इसके जवाब में एक नहीं बल्कि वो पावरस्लैम दिए। "IF YOU EVER TRY TO CROSS ME AGAIN...YOU WILL NEVER PLAY THIS GAME AGAIN!" - @BraunStrowman to @TripleH#SurvivorSeriespic.twitter.com/TyRdgGEkDj — WWE Universe (@WWEUniverse) November 20, 2017 अपने इस अटैक के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने WWE.com को दिए इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने कहा, "मेरी राह में जो भी आएगा, वो बच नहीं पाएगा। मुझे इस बात से मतलब नहीं कि फिर वो कौन हो, किसकी टीम में खेल रहे हों, लेकिन अगर कोई मेरे बीच में आएगा, तो वो मेरे से नहीं बच पाएगा।" EXCLUSIVE: The #MonsterAmongMen @BraunStrowman does not regret his actions against @TripleH in the least... #SurvivorSeries pic.twitter.com/rV1o6Q1d0U — WWE (@WWE) November 20, 2017 T-shirts don’t buy you trust or loyalty. I’m only on one team... #TeamBraun#SurvivorSeries — Braun Strowman (@BraunStrowman) November 20, 2017 ब्रॉन स्ट्रोमैन जोकि इस समय एक बेबीफेस के रूप में काम रहे हैं और उम्मीद है कि वो सर्वाइवर सीरीज के बाद वो केन के साथ अपनी दुश्मनी को आगे बढ़ा सकते हैं और जिस तरह से उन्होंने ट्रिपल एच के ऊपर अटैक किया, उससे निश्चित ही फ्यूचर के लिए एक फिउड और तैयार हो गई है। हालांकि अब कल होने वाली रॉ में ही यह बात साफ हो पाएगी कि WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए क्या सोच रखा है और किस तरह से उन्हें आगे ले जाया जाता है।