आज हुए मंडे नाइट रॉ के एपिसोड में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का मॉन्स्टर रूप देखने को मिला और इस बार उनके शिकार बने नो मर्सी में उनके प्रतिद्वंदी यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ओर 16 बार WWE चैंपियन रह चुके जॉन सीना।
रॉ में आज लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ प्रोमो दे रहे थे, तब स्ट्रोमैन ने एंट्री की और एक बार उनके सामने लैसनर की एक न चली। 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ने पहले 'बीस्ट ' को चोक स्लैम दिया, उसके बाद उन्होंने लैसनर को जबरदस्त पावरस्लैम भी दिया।
स्ट्रोमैन आज इतने में ही नहीं रुके थे और उसके बाद जॉन सीना के साथ हुए मैच में उन्होंने सीना की भी बुरी हालत की और उन्हें स्टील स्टेप्स पर दमदार पावरस्लैम दिया।
रॉ के बाद स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर जाकर अपने द्वारा की गई डिस्ट्रक्शन पर पहली प्रतिक्रिया दी और लिखा, "उन्हें कुछ मत दो और उनका सबकुछ छीन लो। मुझे कोई भी नहीं रोक सकता"
ब्रॉन स्ट्रोमैन के ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका इस समय सारा ध्यान सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने पर है और वो उसको जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि स्ट्रोमैन और लैसनर का मैच समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ में बुक हुआ था, जब स्ट्रोमैन ने लैसनर को दो पावरस्लैम दिए थे। इसके बाद से एक बार भी लैसनर अपना दबदबा अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर नहीं दिखा पाए हैं। अब इन दोनों का मैच 24 सितंबर (भारत में 25 सितंबर) को होगा और एपिसोड से पहले अभी रॉ का एक शो आना बाकी है। स्ट्रोमैन के गुस्से को देखते हुए अगले हफ्ते की रॉ काफी दिलचस्प बन हई है और सबकी नजरें इस चीज पर होगी कि नो मर्सी से पहले 'मॉन्स्टर अमंग मैन' का अगला शिकार कौन बनता है।Give them nothing...... take from them everything!!! #NothingCanStopMe#TheMonsterAmongMen
— Braun Strowman (@BraunStrowman) September 12, 2017