हाल ही में मंडे नाइट रॉ के जनरल मैनेजर ने इस बात का एलान किया कि 16 जनवरी से शुरू होने वाले मिक्सड टैग टूर्नामेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के पार्टनर के तौर पर रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को चुना था। इस एलान के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, The #Goddess and the #Monster enough said!!!! #MixedMatchChallenge#WWE#GetTheseHands — Braun Strowman (@BraunStrowman) January 3, 2018 जब से मिक्सड मैच चैलेंज का एलान हुआ है, उसके बाद से हर कोई विमेंस सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाना चाहती थीं, क्योंकि मौजूदा रोस्टर में मॉन्स्टर अमंग मैन से ज्यादा खतरनाक रैसलर कोई और नहीं है। खासकर नाया जैक्स इस बात की उम्मीद कर रही थी कि वो स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाएंगी। हालांकि इस एलान के बाद उन्हें जरूर धक्का लगेगा। इसके बारे में एलेक्सा ब्लिस के बारे में पूछे जाने पर स्ट्रोमैन ने ही जवाब दिया और कहा, "एलेक्सा को इस समय किसी और दोस्त की जरूरत नहीं है, क्योंकि मिक्सड मैच चैलेंज के लिए उनके पार्टनर वो हैं। इससे ज्यादा कुछ और कहने की जरूरत नहीं है।" No matter how @niajaxwwe feels about #RAW's first #WWEMMC pairing, @alexa_bliss_wwe_ and #BraunStrowman are staying focused on the competition! A post shared by WWE (@wwe) on Jan 3, 2018 at 1:00pm PST ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस इस शो के लिए एक शानदार जोड़ी है। ये सब रोमांच फैंस को 16 जनवरी को स्मैकडाउन के बाद देखने को मिलेगा। वहीं इस टूर्नानमेंट में रॉ के साथ स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स भी हिस्सा लेंगे। जबकि शार्लेट फ्लेयर और बॉबी रुड की जोड़ी का एलान हो गया हैं। एलेक्सा ब्लिस विमेंस टाइटल को जीत चुकी है , जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अभी तक खिताब नहीं जीता है। रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन का मैच यूनिवर्सल टाइटल के लिए 28 जनवरी (भारत में 29 जनवरी) को होने वाली है। उम्मीद है कि साल 2018 स्ट्रोमैन के लिए शानदार रहे।