साल 2017 को खत्म होने में अब सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं। 2017 में जिन 2 सुपरस्टार्स ने अपना खूब जलवा बिखेरा है, उनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का नाम प्रमुख है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर का सामना दो अलग-अलग पीपीवी में हुआ है और दोनों ही मौकों पर बाजी लैसनर के हाथ लगी है। अगले साल की शुरुआत रॉयल रम्बल पीपीवी के साथ होगी। साल 2018 के रॉयल रम्बल पीपीवी के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लैसनर का सामना स्ट्रोमैन और केन साथ होगा। ये एक ट्रिपल थ्रैट मैच होगा। कर्ट एंगल ने इस हफ्ते की रॉ में इस बात का एलान किया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस ट्रिपल थ्रैट मैच को लेकर ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर लिखा, "एक बीस्ट, एक मॉन्स्टर, एक मशीन रॉयल रम्बल में एंट्री करेगा। एक बात का वादा करता हूं कि रॉयल रम्बल में सिर्फ और सिर्फ तबाही देखने को मिलेगी।"
ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर के बीच 2017 में भी देखने को मिली है। समरस्लैम 2017 में स्ट्रोमैन ने लैसनर को अनाउंस टेबल पर बुरी तरह से मारा था। ये एक फैटल 4 वे मैच था। इसके बाद स्ट्रोमैन और लैसनर का सिंगल्स मैच में सामना नो मर्सी पीपीवी के दौरान हुआ। नो मर्सी पीपीवी में लैसनर ने 1 F5 देकर उन्हें ढेर किया और स्ट्रोमैन चैंपियन बनने से रह गए। पिछले हफ्ते WWE द्वारा केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच का एलान किया गया था। मैच की शर्त थी कि जीतने वाले सुपरस्टार का लैसनर के साथ रॉयल रम्बल पीपीवी में हुआ। लेकिन इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और उसके बाद इस हफ्ते कर्ट एंगल ने मैच का एलान किया। ब्रॉक लैसनर ने सर्वाइवर सीरीज़ के बाद वापसी करते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन पर अटैक किया।