आज हुई मंडे नाइट रॉ कई मायनों में खास रही। फैंस सुपरस्टार शेकअप का इंतजार कर रहे थे, लोगों कयास लगा रहे थे कि स्मैकडाउन का कौन सा सुपरस्टार रॉ का हिस्सा होगा और रॉ का कौन सा स्टार स्मैकडाउन में जाएगा। हालांकि आज सिर्फ स्मैकडाउन से रॉ में आने वाले स्टार्स का ही पता चल पाया।
रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को बुरी तरह से मारा और उनकी हालत बुरी कर दी। नौबत ये आ गई कि रोमन रेंस को एंबुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। रोमन पर अटैक करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर कहा:
तुम्हारा यार्ड?? मेरे नाइटमेर(बुरे सपने) में तुम्हारा स्वागत है WWE रॉ के दौरान एलान हुआ कि रोमन रेंस इंटरव्यू देते हुए नजर आएंगे। वो बैकस्टेज माइकल कोल के साथ इंटरव्यू के लिए बैठे और उनके पहले सवाल का जवाब देने लगे, तभी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मारकर रोमन रेंस को मारना शुरु कर दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को दीवार में देकर मारा और उसके बाद उन्हें टेबल पर फेंक दिया। रैफरी और बैकस्टेज अधिकारियों ने रोमन रेंस को ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बचाने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रोमैन रुकने के मूड में नहीं थे। उन्हें रोमन रेंस के सिर को पकड़कर कई बार शटर में देकर मारा और इलैक्टॉनिक्स के सामान वाली पेटी पर रोमन रेंस को पावरस्लैम दिया। बैकस्टेज अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम ने रोमन रेंस को स्ट्रैचर पर लिटाया और उन्हें ले जाने की तैयारी करने लगे।जब सभी को लगा कि अब ब्रॉन स्ट्रोमैन अटैक करकर चले गए हैं, तभी पीछे से ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए और उन्होंने स्ट्रैचर को रोमन रेंस के साथ सीढ़ियों से नीचे धक्का दे दिया। रोमन रेंस को अधिकारियों ने एक बार फिर से स्ट्रैचर पर लिटाया और एंबुलेंस में ले जाने लगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन उसके बाद एंबुलेंस में आ गए और रोमन रेंस को मुक्के मारे। उसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जो कुछ किया, उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए एंबुलेंस को ही पलटकर रख दिया। Published 11 Apr 2017, 11:06 ISTYour yard???? Welcome to my nightmare!!!! #MonsterAmongMen
— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 11, 2017