WWE पेबैक पे पर व्यू में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच हुआ। रॉयल रम्बल के दौरान रोमन और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी चली आ रही है और मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि ये दुश्मनी आगे भी चलती रहेगी। कुछ हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह मार खाने वाले रोमन रेंस पेबैक में बदला लेने के इरादे से उतरे थे, लेकिन आज उनका दिन नहीं था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया और साबित किया कि उन्हें क्यों मॉन्स्टर कहा जाता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पेबैक में रोमन रेंस के खिलाफ मिली जीत के बाद ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर लिखा, "गिरते हुए रोमन एम्पायर के फैंस के आंसूओं में आज मैंने खुद को डुबो लिया है और अब ये यार्ड मेरा है"।
पेबैक में हुए मैच के लिए रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन आए और उसके बाद कंधों पर पट्टियां बांधे रोमन रेंस की एंट्री हुई। रोमन रेंस के कंधे की चोट का सहरा लेते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आते ही रोमन को धोना शुरु कर दिया। ब्रॉन ने रोमन रेंस पर स्टील स्टैप्स से अटैक किया। रोमन रेंस ने वापसी की भरपूर कोशिश की लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने रोमन रेंस की एक ना चली। रोमन रेंस ने दो बार स्ट्रोमैन को सुपरमैन पंच मारा, जिसके बाद वो गिर गए लेकिन जल्दी से स्ट्रोमैन पावरस्लैम मारकर कवर किया लेकिन रेंस ने किक आउट कर दिया। स्ट्रोमैन ने एक बार फिर से रनिंग पावरस्लैम दिया और कवर किया लेकिन इस बार रोमन रेंस किक आउट नहीं कर पाए। इसके साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया और फास्टलेन के दौरान मिली हार का बदला लिया। मैच खत्म होने के बाद भी रोमन रेंस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक किया। रोमन रेंस को WWE अधिकारियों द्वारा बाहर ले जाया गया।