WWE के एतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए लाइव इवेंट में फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस और द अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर सामना किया इलायस, केविन ओवंस और बैरन कॉर्बिन का। इस मैच में आसानी से स्ट्रोमैन की टीम ने जीत हासिल की। इस मैच के बाद स्ट्रोमैन ने अंडरटेकर- रोमन रेंस के साथ टीम बनाने और स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में 5 साल पूरे करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। WWE द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई वीडियो में स्ट्रोमैन ने कहा, "7 जुलाई 2013 में मैंने पहली बार WWE परफॉर्मेंस सेंटर में कदम रखा था। आज मुझे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेन 5 साल पूरे हो गए हैं। इसी खास दिन रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर ऐतिहासिक जगह पर टीम बनाई। मेरे पास शब्द ही नहीं है। मेरे लिए यह सफर शानदार रहा और इस बीच WWE में मुझे काफी समर्थन मिल रहा है। मैं हर एक का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।"
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहले भी रॉ और दूसरे लाइव इवेंट्स में टीम बनाई है, लेकिन यह पहला मौका था, जब यह तीनों सुपरस्टार्स एक साथ टीम के तौर पर नजर आए। फैंस को भी बिल्कुल भी निराशा नहीं हुई और इन तीनों काफी एंटरटेन किया। स्ट्रोमैन में रॉ रोस्टर का हिस्सा बनने के बाद ही काफी सुधार आया है। अब फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। स्ट्रोमैन इस समय मनी इन द बैंक विजेता है और उनके पास मौका है कि वो कभी भी अपने ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इसके अलावा स्ट्रोमैन को WWE की तरफ से स्ट्रोमैन को काफी पुश दिया जा रहा है और निश्चित ही मॉन्स्टर अमंग मैन को WWE में आने वाले समय में काफी सफलता मिलेगी।