कोहनी के ऑपरेशन के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी कोहनी की सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 'मॉन्स्टर अंमंग मैन' के नाम से मशहूर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कोहनी और चोट और सर्जरी के बारे में फैंस को जानकारी दी।

Sometimes life throws you unexpected obstacles. Things will get in the way of your dreams they always do. How you handle your set backs is what makes the difference. I could sit around and think what could I have done to avoid this what did I do to deserve this. Y? Y? Y? I say to hell with that. There's no time for excuses and pity party's!!!! Every day Is a day I get the opportunity to grow stronger everyday I push myself further cause I refuse to let this slow me down. Nothing can stop me from being the best. I'll blow through this like I have every set back life has ever throw at me and continue to own my destiny!!!! This is my life and I tell what and when I'm gonna do things. #nothingcanstopme #unstoppable #braunstrowman #monsteramongmen

A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कभी-कभी जिंदगी में अनचाही मुश्किलें आ जाती हैं। हम कैसे इन मुश्किलें के सामने करते हैं, यही सबसे बड़ा अंतर बनता है। मुझे बेस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता"। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने करियर में काफी लेट प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु की थी। लेकिन 33 साल का ये सुपरस्टार जल्द ही कामयाबी की ऊंचाई तक चला गया। उन्होंने साल 2015 में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में डैब्यू किया था। पिछले साल WWE ड्राफ्ट के बाद वायट फैमिली के टूट जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ में डाल दिया गया। जहां उन्होंने एक के बाद एक कई जॉबर्स की धुलाई की और खुद को बड़े मॉनस्टर के रूप में स्थापित किया। थोड़े ही समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में रोमन रेंस के साथ फाइट में लगे हुए थे। पेबैक में हुए मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया था। पेबैक के मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को बुरी तरह से मारा, जिसके बाद दोनों को चोट लगी। इस बात की जानकारी कर्ट एंगल ने रॉ में आकर दी थी। बाद में पता चला कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट काफी गंभीर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। स्ट्रोमैन की सर्जरी हो गई है और वो फिलहाल रिंग से करीब 6 महीने दूर रहेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications