ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी कोहनी की सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। 'मॉन्स्टर अंमंग मैन' के नाम से मशहूर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कोहनी और चोट और सर्जरी के बारे में फैंस को जानकारी दी।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "कभी-कभी जिंदगी में अनचाही मुश्किलें आ जाती हैं। हम कैसे इन मुश्किलें के सामने करते हैं, यही सबसे बड़ा अंतर बनता है। मुझे बेस्ट बनने से कोई नहीं रोक सकता"। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने करियर में काफी लेट प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरु की थी। लेकिन 33 साल का ये सुपरस्टार जल्द ही कामयाबी की ऊंचाई तक चला गया। उन्होंने साल 2015 में वायट फैमिली के सदस्य के रूप में डैब्यू किया था। पिछले साल WWE ड्राफ्ट के बाद वायट फैमिली के टूट जाने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉ में डाल दिया गया। जहां उन्होंने एक के बाद एक कई जॉबर्स की धुलाई की और खुद को बड़े मॉनस्टर के रूप में स्थापित किया। थोड़े ही समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में रोमन रेंस के साथ फाइट में लगे हुए थे। पेबैक में हुए मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को हराया था। पेबैक के मैच में दोनों ही स्टार्स ने एक दूसरे को बुरी तरह से मारा, जिसके बाद दोनों को चोट लगी। इस बात की जानकारी कर्ट एंगल ने रॉ में आकर दी थी। बाद में पता चला कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की चोट काफी गंभीर है और उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी। स्ट्रोमैन की सर्जरी हो गई है और वो फिलहाल रिंग से करीब 6 महीने दूर रहेंगे।