WWE 2K18 लॉन्च पार्टी में आए सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के साथ होने वाले मुकाबले की अफवाहों के बारे में बात की। स्ट्रोमैन ने कहा की वो इन अफवाहों को कभी आगे नहीं ले गए और इसके बारे में कभी सोचा नहीं।
इस समय WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा माहौल पैदा करने वाला दूसरा कोई नहीं है। 2016 ड्राफ्ट के दौरान स्ट्रोमैन को द एसेनसन, डैरन यंग और समर रे के साथ डाल दिया गया था। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसका बहुत बड़ा फायदा मिला। इस ड्राफ्ट का फायदा उऩके अलावा कोई और नहीं ले पाया। 2016 के अंतिम तक ये अफवाहें पूरी तरह फैल चुकी थी रैसलमेनिया 33 में स्ट्रोमैन का मुकाबला अंडरटेकर के साथ होगा। हालांकि ये मैच नहीं हो पाया। और अंडरटेकर को मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया था। इस अफवाह से अभी तक का चीजें अब काफी बदल चुकी है। स्ट्रोमैन ने अब इसके बारे में बात करते हुए कहा है कि," मैंने इसके बारे में ना तब ध्यान दिया था और ना ही अब देता हूं। इस चीज को काफी हाइप कर दिया गया था। लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर मैं चाहता तो ये हो भी सकता था। लेकिन मुझे दिखावा नहीं करना था।" अंडरटेकर का मुकाबला रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के साथ हुआ था। इस मैच में उनकी हार हुई थी। हालांकि इस बार ये भी कहा जा रहा था की अंडरटेकर समरस्लैम में भी आएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुछ महीनों बाद नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपना सबसे बड़ा मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ करेंगे। इन दोनों के बीच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। समरस्लैम में फैटल 4 वे मैच में ब्रॉक लैसनर को स्ट्रोमैन ने बुरी तरह पीटा था।