इस हफ्ते की रॉ में एक शानदार पल देखने को मिला जब WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने चोट के बाद वापसी की। रॉ में समोआ जो और रोमन रेंस का मैच चल रहा था जिसमें लगभग रोमन रेंस की जीत पक्की थी। तभी बैकस्टेज एक एंबुलेस आई जिसमें से ब्रॉन स्ट्रोमैन बाहर निकले और रोमन रेंस उन्हें देखकर हक्के-बक्के रहे गए। The #MonsterAmongMen @BraunStrowman IS HERE!!! #RAW pic.twitter.com/1Po1zc1PFt — WWE (@WWE) June 20, 2017 मैच में रोमन रेंस स्पीयर मारने की तैयारी में थे तभी एंबुलेंस की अवाज आई , जैसे ही रेंस ने स्क्रिन की तरफ देखा एंबुलेंस में से स्ट्रोमैन बाहर निकले और रिंग की ओर बढ़ते चले। तभी समोआ जो ने कोकिना क्लच में रेंस को पकड़ लिया जिसके बाद समोआ ने जीत दर्ज की। जैसे ही स्ट्रोमैन रिंग में पहुंचे उसके बाद रोमन रेंस पर जबरदस्त अटैक किया और फ्यूचर के लिए संदेश भी दे दिया। The #MonsterAmongMen@BraunStrowman is BACK, and he wants to face @WWERomanReigns at #WWEGBOF... in an AMBULANCE MATCH!!! #RAWpic.twitter.com/vhVIHN4MKi — WWE (@WWE) June 20, 2017 अब चोट के बाद स्ट्रोमैन की वापसी हो गई है और वो पूरी तरह से फिट दिख रहे है। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमंन रेंस के बीच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में एंबुलेंस मैच होने वाला है। आपको बता दें कि काफी समय पहले रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेंस पर जबरदस्त अटैक किया था और एंबुलेंस को पलटा दिया था, जिसके बाद से एंबुलेंस मैच की स्टोरी लाइन को तय कर दिया गया था। हालांकि कुछ हफ्ते पहले रोमन रेंस ने अपना बदला लेते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन पर अटैक किया और उन्हें चोटिल कर दिया। चोट के कारण स्ट्रोमैन के लिए कहा गया था कि वो 8 हफ्तों के लिए बाहर रहेंगे लेकिन बिग मोनस्टर ने जल्द रिकवर कर वापसी कर ली है। IT'S OFFICIAL! #TheBigDog @WWERomanReigns will go toe-to-toe with #MonsterAmongMen @BraunStrowman in an #AmbulanceMatch at #WWEGBOF! #RAW pic.twitter.com/OjJs0l5CX5 — WWE (@WWE) June 20, 2017 रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का एंबुलेंस मैच ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी के लिए ऑफिशियली तर कर दिया गया है। आपको बता दें की एंबुलेंस मैच में जो सुपरस्टार पहले अपने विरोधी को एंबुलेंस में डाल देता है वो विजेता होता है। कुछ साल पहले डीन एम्ब्रोज और ब्रे वायट के बीच भी एंबुलेंस मैच देखने को मिला था। अब देखना होगा कि इस रोमांचक एंबुलेंस मैच में किस सुपरस्टार की जीत रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी में देखने को मिलती है।