Metro के साथ इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने फेवरेट WWE प्रतिद्वंदी के बारे में बताया। जिस रैसलर का नाम ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लिया, वो एज स्टाइल्स रहे। इंटरव्यू के दौरान मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैने से पूछा गया कि किस रैसलर के साथ मैच लड़ने की चाहत रखते हैं। इस बात का जवाब देते हुए स्ट्रोमैन ने कहा कि वो मौजूदा WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ सिंगल्स मैच लड़ना चाहते हैं। "एजे स्टाइल्स उन रैसलरों में से हैं, जिनके साथ रिंग में सिंगल्स मैच लड़ना चाहता हूं।" वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल WWE के सबसे फेमस और चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। वायट फैमिली से अलग होने के बाद स्ट्रोमैन के करियर ने मानों नई दिशा पकड़ ली। पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से ही रॉ में आए स्ट्रोमैन ने फैंस के दिलों में अपनी एक बेहद खास जगह बना ली है। उन्होंने WWE में बड़े से बड़े रैसलरों को बुरी तरह से मारा है। इस साल भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कई यादगार फाइट्स दी हैं। उनकी और रोमन रेंस की दुश्मनी साल 2017 की सबसे यादगार दुश्मनियों में से एक है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया हालांकि उन्हें उस मैच में हार का सामना करना पड़ा। ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले कुछ समय से केन के साथ दुश्मनी निभा रहे हैं। उनकी और केन की दुश्मनी की शुरुआत TLC पे-पर-व्यू के साथ हुई थी, जब केन ने उनपर अटैक कर दिया था। केन के साथ लड़ने के अलावा उनकी नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर भी आ टिकी हैं। अगले हफ्ते एलान किया जा सकता है कि रॉयल रम्बल पीपीवी में लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कौन सा सुपरस्टार करेगा। फिलहाल ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन को इस टाइटल मैच का कंटैंडर माना जा रहा है।