WWE रॉ के सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ESPN के एक रेडियो शो में नजर आए। इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉयल रम्बल में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिपम मैच के अलावा कई सारे मुद्दों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा स्ट्रोमैन ने भी बताया कि WWE सुपरस्टार होने की सबसे अच्छी बात उन्हें क्या लगती है। मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी बात रखते हुए कहा, "जब भी बच्चों की बात आती है, मेरे पास हमेशा से उनके लिए टाइम रहा है। WWE सुपरस्टार होने की सबसे अच्छी बात यही है कि हम छोटे बच्चों के लिए कुछ कर रहे हैं। जब भी मैं एंट्री करते वक्त या बैकस्टेज जाते समय लोगों से हाथ मिलाता हूं या हाई फाइव देता हूं तो ये लंबे समय तक याद रहने वाली चीज़ बन जाती है।" आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन, केन रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के साथ ट्रिपल थ्रैट मैच लड़ेंगे। भले ही ये मैच शानदार हो, लेकिन काफी सारे फैंस इस बात से भी दुखी हैं कि स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि वो रोमन रेंस की तरह दोनों ही मैचों में शिरकत करें। पिछले साल रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में भी नजर आए थे और फिर उसके बाद रॉयल रम्बल मैच में 30वें नंबर पर एंट्री की थी। WWE भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ कुछ ऐसा ही कर सकती है। ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए साल 2017 काफी शानदार रहा है। उन्हें और फैंस को उम्मीद होगी कि वो 2018 में चैंपियनशिप जीतें, WWE में आने के बाद से ही स्ट्रोमैन को चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। हालांकि इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि वो रॉयल रम्बल में ब्रॉक लैसनर या फिर केन को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम करें। हम कामना करते हैं कि स्ट्रोमैन के लिए साल 2018 अच्छा साबित हो।