WWE सुपस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन की ताकत को किसी पहचान की जरुरत नहीं है, स्ट्रोमैन इस वक्त कंपनी के सबसे ताकतवर रैसलर हैं। स्ट्रोमैन के आगे रिंग में कोई भी रैसलर अपना दम दिखाने में नाकम रहा है। वहीं FYC के रेड कार्पेट पर स्ट्रोमैन ने लैसनर और खुद की ताकत पर बात कही हैं। WWE के सबसे बड़े दानव के लिए पिछले साल काफी बेहतर रहा था, जिसमें उन्होंने चैंपियन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ा जबकि इस साल की शुरुआत में हुई रॉयल रंबल में इनका फिउड खत्म हुआ। हालांकि इस मुकाबले में ब्रॉक लैसनर ने तीसरे रैसलर केन को पिन करके जीत दर्ज की थी। इस मैच को सबसे ज्यादा ब्रॉक लैसनर के पंच के लिए याद किया जाता है, जब लैसनर ने जबरदस्त पंच स्ट्रोमैन को मारा था। इस मैच को देखकर लगा था कि लैसनर काफी गुस्से में थे।
रेड कार्पेट में दिए अपने इंटरव्यू के दौरान स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर और खुद की फिजिकल स्ट्रैंथ के बारे में तुलाना की। जिसमें उन्होंने दोनों को बेहतर बताते हुए की समानताएं 50/50 बताई हैं। "ब्रॉक अपने आप में काफी मजबूत है। लेकिन आप किस बारे में बात कर रहे हैं। अगर आप स्ट्रैंथ की बात कर रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैं ब्रॉक लैसनर ने थोड़ा स्ट्रॉन्ग हूं। लेकिन अगर तकनीक से देखा जाए तो उनके पास काफी अच्छी तकनीक है। तो ऐसे में हम दोनों में 50/50 समानताएं हैं, लेकिन मुझे लगता है मैं बेहतर हूं। " खैर, स्ट्रोमैन अपनी ताकत से ट्रक, एबुलेंस को पलटा चुके हैं तो और रिंग और केज को तोड़ चुके हैं। इन सब कारनामों से साफ है कि स्ट्रोमैन कितने ताकतवर है। अब मनी इन द बैंक के लैडर मैच में स्ट्रोंमैन सात रैसलर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। अब देखना होगा कि स्ट्रोमैन इस मैच को जीत पाते है या नहीं ।