रैसलिंग आईएनसी ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन का इंटरव्यू लिया। इंटरव्यू के दौरान स्ट्रोमैन ने कई मुद्दों पर बातचीत की। और उन्होंने ये भी बताया कि वो फ्यूचर में किसके साथ फाइट करना चाहते हैें। साल 2013 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। मेन रोस्टर में साल 2015 में उन्होंने डेब्यू किया। वायट फैमिली के साथ मिलकर उन्होंने डीन एंब्रोज और रोमन रेंस पर हमला किया था। इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि,"अगर आगे देखा जाए तो मैं ब्रे वायट के साथ दुश्मनी चाहता हूं। ब्रे के पास गजब का टैलेंट हैं। क्षमता के हिसाब से वो सबसे अच्छे हैं। वो एक टोटल पैकेज हैं। जब मैं वायट फैमिली में था तो उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैं फ्यूचर में उनके साथ मैच लड़ना चाहता हूं। ब्रे वायट मेरे बहुत अच्छे मित्र भी हैं। अगर उनके साथ मैच होगा तो वो एक ड्रीम मैच होगा"। इस साल रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच टैग डिवीजन में हैं। रॉ में बैटल रॉयल मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी। अब उऩका मुकाबला रैसलमेनिया में द बार के साथ होगा। हालांकि अभी अगले हफ्ते रॉ का इंतजार है। जहां कर्ट एंगल उन्हें उनका पार्टनर चुनने के लिए कह सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी कम समय में WWE में अपना नाम बना लिया। वो आज टॉप के सुपरस्टार हैं। उनका मुकाबला करना बहुत मुश्किल हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स के उन्होंने छक्के छुड़ा दिए। खासतौर पर पिछला साल उनके लिए काफी अच्छा रहा। हालांकि जैसा उन्होंने अब तक प्रदर्शऩ किया है उस तरीके का पुश उन्हें नहीं दिया गया हैं। रैसलमेनिया के बाद उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही किसी चैंपियनशिप से नवाजा जाएगा। रोस्टर का कोई भी सुपरस्टार ऐसा नहीं होगा जिसे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नहीं पीटा होगा। उनके लिए एक मजबूत प्रतिद्वंदी भी चाहिए। ब्रे वायट के साथ फिलहाल तो उनकी कोई भी स्टोरीलाइन दूर दूर तक नजर नहीं आ रही हैं।