मेैट्रो को दिए गए इंटरव्यू में सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बात का खुलासा किया कि रिंग में वर्क करते हुए किस सुपरस्टार से सबसे ज्यादा उन्होंने सीखा। और किसे फॉलो किया। 34 साल के स्ट्रोमैन का इस समय प्रोफेशनल रैसलिंग में सबसे बड़ा नाम है। मेन रोस्टर में वो इस समय टॉप पर है। पिछले 12 महीनों में उऩ्होंने WWE में कई बड़ी फाइट लड़ी है और कई बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल हुए है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि किसने उनकी सबसे ज्यादा मदद की। उनका कहना था कि,"जब से रॉ में मैंने डेब्यू किया तब से लगभग सभी सुपरस्टार्स को रोकने में कामयाब रहा। मैं इंडस्ट्री में कम अनुभवी हूं। तो मुझे फिर उन सुपरस्टार्स के साथ काम करने को मिला जो पूरी दुनिया में घूम चुके है और जिन्होंने शानदार काम किया हैं। मैं सिर्फ उनकी बात सुनता हूं और वो ही करता हूं। साथ ही साथ अपने गेम में और निखार लाने की कोशिश करता हूं। ये नहीं की मैं सब कुछ सुन लेता हूं, क्योंकि सभी बातें फिर सभी के लिए होती हैं। आइसक्रीम के कई सारे फ्लेवर होते हैं। लेकिन दिन के अंत में हम सभी आइसक्रीम ही खाते हैं। और अगर मैं अपनी कहूं तो रिंग में बिग शो और रोमन रेंस से सबसे ज्यादा मैंने काम सिखा हैं"। उम्मीद ये जताई जा रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब रॉयल रंबल के लिए ब्रॉक लैसनर को चुनौती पेश करेंगे। रॉयल रंबल मे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फाइट होगी। इस समय स्ट्रोमैन की फ्यूड केन के साथ चल रही हैं।