ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में बुकर टी के पोडकास्ट में गेस्ट बने जहां उन्होंने कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अहम खुलासा करते हुए बताया कि रैसलिंग में उनका पिता कौन है और किन सुपरस्टार्स की जगह को रैसलिंग में लेना चाहते हैं। कई सारी स्ट्रॉगमैन चैंपियनशिप को हासिल करने के बाद 2013 में WWE ने स्ट्रोमैन को साइन किया था। उसके बाद लगभग दो साल तक स्ट्रोमैन ने प्रोफेशनल रैसलिंग को सीखा और NXT के लाइव इवेंट में चैड गेबल के खिलाफ मुकाबला किया। इसके अलावा स्ट्रोमैने बुकर टी को बताया कि बिग शो के खिलाफ साल 2017 में हुए मैच में विरासत को सौंपा गया था। स्ट्रोमैन ने बिग शो को इस दौरान अपना रैसलिंग पिता बताया। स्ट्रोमैन के अनुसार बिग शो ने उन्हें एक बच्चे की तरह हमेशा समझाया, अगर वो कई गलती करते तो उन्हें फिर ना दौहराने की सलाह देते थे। स्ट्रोमैन के अनुसार अंडरटेकर और केन को भी रैसलिंग पिता कहा जा सकता है। उनके हिसाब से इन तीनों दिग्गजों के साथ अच्छे संबंध है। "अंडरटेकर और केन के साथ सब कुछ पहले जैसा ही हुआ । मैंने केन के साथ पूरा साल काम किया है। मैं उनकी हाउस शो के दौरान बातें सुना करता था। ये लोग इंडसट्री के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे। इनके पास अच्छा ज्ञान था। मैं इन लोगों से बात किया करता था जिससे मुझे मदद मिलती थी। जब मुझे उनके खिलाफ मैच मिला तो काफी स्पेशल था क्योंकि मैं जानता था जो ये काम आज कर रहे है मुझे में आगे नए टैलेंट्स के साथ करना होगा। " ब्रॉन स्ट्रोमैन अब 27 अप्रैल को होने वाली ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल के 50 मैंस रंबल मुकाबले का हिस्सा होंगे। इस इवेंट में सात चैंपिनशिप मैच के साथ ट्रिपल एच और जीना सीना का मैच है जबकि अंडरटेकर और रुसेव का कास्केट मैच भी रखा है।