रॉ के एपिसोड में जहां एक तरफ शेक अप चल रहा था तो एक तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर रोमन रेंस पर ऐसा टूटा की उन्हें हॉस्पिटल तक लेके जाना पड़ा। दरअसल रैसलमेनिया में हुए अंडरटेकर के खिलाफ मैच को लेकर माइकल कोल रोमन रेंस का इंटरव्यू कर रहे थे कि अचानक से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस पर जमकर घातक हमला कर दिया जिससे रेंस की हालत काफी गंभीर हो गई।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रोमन रेंस को पहले बैकस्टेज मारा फिर वहां रखे सामान पर गिरा दिया। इतना ही नहीं कभी दीवार पर फेंका को कभी कंपनी का सामान उठा कर रोमन के ऊपर डाल दिया। रोमन को जमीन पर पावर स्लैम मारकर, स्ट्रोमैन ने रोमन पर एक ट्रॉली फेंक दी। जिसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने रोमन को स्ट्रैचर पर डाला लेकिन स्ट्रोमैन यहां भी नहीं रुके उन्होंने फिर भी रोमन को मारा।
हालात, इतने खराब हो चुके थे कि स्ट्रोमैन ने रेंस को स्ट्रेचर समेत कुछ ऊंचाई से फेंक दिया साथ ही एंबुलेस मे भी मारना शुरु कर दिया। अपने आपे पर स्ट्रोमैन काबू नहीं कर पाए और पूरी एंबुलेंस को पलट दिया। जिसको देखकर फैंस भी हैरान हो गए।
बताया जा रहा है कि रोमन को काफी चोट आई है साथ ही कुछ जगह पर गंभीर चोट लगी है। फिलहाल पूरी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई हैं। दरअसल, लंबे वक्त से रोमन रेंस और स्ट्रोमैन की दुश्मनी चल रही है। माना जा रहा था कि फास्टलेन में इस दुश्मनी का अंत हो गया है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। स्ट्रोमैन का गुस्सा देखकर लगता है कि वो रोमन रेंस का पीछा जल्दी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हमेशा देखा गया है कि स्ट्रोमैन का गुस्सा सातवें आसान पर होता है और वो हर वक्त रोमन को मारने का मौका तलाशते है। इस बार उन्हें ये मौका मिला गया जिसमें उन्होंने रोमन रेंस की बुरी हालत कर दी। इससे पहले कई भी रोमन रेंस को इस कदर मार नहीं पाया है। देखना होगा कि रोमन कब तक ठीक होते है और किस तरह से स्ट्रोमैन पर इस वार का पटलवार करते है। उम्मीद है कि पेबैक में रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच देखने को मिले।The unthinkable has happened on Monday Night #RAW...@BraunStrowman just tipped over the amublence WITH @WWERomanReigns inside! pic.twitter.com/3KEnwtAkbG
— WWE (@WWE) April 11, 2017