WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन को एल्बो में लगी चोट की सर्जरी करवानी पड़ी जिसके चलते वो रॉ के कुछ एपिसोड और पीपीवी का हिस्सा नहीं होंगे। अपनी चोट की अपडेट ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल मीडिया के जरिए दी और फैंस को विश्वास दिलाया कि ये ज्यादा बड़ी सर्जरी नहीं है। जैसे ही वो वापसी करेंगे और ज्यादा भयानक हो जाएंगे। Pro Wrestling Sheet की रिपोर्ट के मुताबिक पहले ये कहा गया था कि स्ट्रोमैन को चोट के कारण रॉ के कुछ एपिसोड छोड़ने पडे़ंगे। क्योंकि पहले इसे हल्की चोट बताया जा रहा था लेकिन उसे ठीक होने में 4 से 8 हफ्ते लगत सकते हैं। कयास लगाया गया है कि अगले महीने होने वाली एक्सट्रीम रूल्स का ब्रॉन हिस्सा नहीं होंगे साथ ही ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में होने वाले मैच पर भी अब सवाल खड़ा हो गया है। इंस्टाग्राम पर स्ट्रोमैन ने बताया कि जैसे ही वो रिकवर होकर रिंग में वापसी करेंगे तो ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे और अपना बदला लेंगे। उन्होंने कहा कि वो ऐसे रुप में वापस आएंगे जो WWE में कभी किसी ने नहीं देखा होगा। I will return to finish what I've started and that's carving my name in history as the most destructive thing #WWE has ever seen. This surgery is just a minor speed bump I will return bigger stronger faster and even more dangerous than ever mark my words I'm the definition of unstoppable!!! #braunstrowman #monsteramongmen #nothingcankeepmedown A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on May 10, 2017 at 7:17am PDT उम्मीद थी की रोमन रेंस एक्ट्रीम रुल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ने वाले थे लेकिन चोट के कारण रोमन रेंस के लिए नया विरोधी कंपनी को जल्द तलाशना होगा। अफवाहों की माने तो ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी तक कंपनी रोमन रेंस का फिउड ब्रे वायट के खिलाफ दिखाने वाली है। इनता नहीं केज साइड सीट्स के मुताबिक फिन बैलर ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह ले सकते हैं। दरअसल, इस हफ्ते की रॉ में स्ट्रोमैन और कलिस्टो का मैच हो रहा था कि रोमन रेंस वहां पहुंच गए और स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया। रिंग पहले तीन सुपरमैन पंच मारे उसके बाद चोटिल एल्बो पर वार किया, इतना ही नहीं रिंग के बाहर भी एल्बो पर चेयर और रिंग पोस्ट से वार किया, जिसके कारण वो गंभीर रुप से चोटिल हुए। देखना होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन कब वापसी करते हैं और कैसे रोमन से बदला लेते हैं। एक बात तो तय है जब भी स्ट्रोमैन वापसी करेंगे तो रोमन के साथ उनका झगड़ा काफी रोमांचक होगा।