द मॉन्स्टर अमंग्स्ट मैन के नाम से मशहूर WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन हमेशा ही अपने निकनेम के मुताबिक काम करते हैं। आज हुई रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी की और समोआ जो, रोमन रेंस के बीच चल रहे मेन इवेंट मैच में दखल दिया। मैच में दखल देने और रोमन रेंस, समोआ जो की पिटाई करने के बाद स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "मुझे फर्क नहीं पड़ता कि तुम कौन हो। मेरे रास्ते से हट जाओ वरना बुरा हाल कर दूंगा।" ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने ट्वीट में #EveryoneWillFall #ImNotFinished हैशटैग का इस्तेमाल किया हुआ था।
रोमन रेंस और समोआ जो के बीच रॉ में हो रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच के बीच में स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और उन्होंने आकर द बिग डॉग और द डैस्ट्रॉयर को मारना शुरु कर दिया। स्ट्रोमैन की दुश्मनी रोमन रेंस के साथ काफी लंबे समय से चली आ रही है, लेकिन उन्होंने समोआ जो को भी नहीं छोड़ा। रोमन रेंस और समोआ जो को बुरी तरह मारने के बाद स्ट्रोमैन रिंग छोड़कर बैकस्टेज चले गए। स्ट्रोमैन की मैच में दखल की वजह से यूनिर्वसल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर मैच को नो कॉन्टैस्ट में खत्म कर दिया गया। ऐसे में समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर को अपने प्रतिद्वंदी के नाम के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। अफवाहों के मुताबिक, समरस्लैम में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कंपनी ने ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फैटल 4 वे मैच का प्लान बनाया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा दी गई इस दखल के बाद अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तीनों ही स्टार्स खुद को दावेदार बताएंगे। आने वाले रॉ के एपिसोड्स में WWE कोई बड़ा एलान कर सकती है। आपको बता दें कि रोमन रेंस ने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में एंबुलेंस मैच में हारने के बाद स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डालकर एक्सीडेंट करवा दिया था। इस दौरान स्ट्रोमैन को सिर और हाथ में चोट आई थी।