रॉ में केन की बुरी हालत करने के बाद मॉन्स्टर अमंग मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्विटर पर जाकर बिग रेड मशीन के साथ हुए मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हारने के बाद स्ट्रोमैन का मूड ज्यादा अच्छा नहीं था और वो रॉ में पूरे गुस्से के साथ आए थे। केन के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने अपना खतरनाक ही रूप दिखाया और अंत में मॉन्स्टर के हाथों मार खाने के बाद केन को स्ट्रेचर पर वास जाना पड़ा था। केन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में केन को हराते ही उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया था। अब एक बार फिर उनकी नजर ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के ऊपर है। पिछले कुछ महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोकना काफी मुश्किल हो रखा है औऱ उन्होंने अपनी राह पर आने वाले हर एक चैलेंजर को धूल चटाई है। मंडे नाइट रॉ में भी मॉन्स्टर अमंग मैन ने केन के साथ ऐसा ही कुछ किया। केन की हालत खराब करने के बाद स्ट्रोमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बस लास्ट मैन स्टैंडिंग नहीं, बल्कि WWE का इकलौता मॉन्स्टर मैं ही हूं।" I’m not just the #LastManStanding ... I’m the ONLY monster left! #GetTheseHands #Raw #WWEChamber — Braun Strowman (@BraunStrowman) January 30, 2018 जिस तरह का डिस्ट्रक्शन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने किया है, उसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वो एक मिशन पर है और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीते बिना वो चैन की सांस नहीं लेने वाले। स्ट्रोमैन के अलावा जॉन सीना और इलायस भी चैंबर मैच का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा बाकी तीन सुपरस्टार्स का एलान भी अगले हफ्ते के एपिसोड में हो जाएगा। 25 फरवरी (भारत में 26 फरवरी) को होने वाले एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में स्ट्रोमैन पहली बार हिस्सा लेने वाले हैं, लेकिन वो सबके लिए एक बहुत बड़ा खतरा होने वाले हैं।