रैसलमेनिया के बाद WWE के सबसे बड़े पीपीवी समरस्लैम की तैयारियां जोरों पर हैं। समरस्लैम को प्रमोट करने के लिए WWE के सुपरस्टार्स अलग-अलग इवेंट्स में शिरकत कर रहे हैं। हाल ही में पूर्व WWE विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर ब्रॉन स्ट्रोमैन न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में नजर आए। NYSE को दिए इंटरव्यू के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को लेकर बात की और रोमन रेंस को कड़ी चेतावनी देकर सही तरीके से आराम करने की सलाह दी। समरस्लैम के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर, समोआ जो, ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फैटल 4 वे मैच होगा। इस मैच के बारे में बोलते हुए स्ट्रोमैन ने कहा, "4 खतरनाक लोग ब्रॉन स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस और समोआ जो मैच के लिए आमने सामने होंगे। इस मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप क्रिएट हो चुका है। मेरे और रोमन रेंस की दुश्मनी काफी पुरानी है। बार्कलेज़ सैंटर में एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।" मैच से पहले रोमन रेंस को सलाह देते हुए मॉन्स्टर अमंग्स्ट मैन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा, "अच्छे से नींद पूरा रना और पूरा रैस्टर करना। तुम्हें इसकी काफी जरूरत पड़ेगी। इंटरव्यूवर ने स्ट्रोमैन से पूछा कि आप मैच की तैयारी के लिए किस तरह से ट्रेनिंग करते हैं, इस सवाल के जवाब में स्ट्रोमैन ने कहा, "मैं जिम में काफी एक्सरसाइज़ करता हूं और काफी वजन उठाता हूं। अपनी भूख मिटाने के लिए दिन में 15 हजार कैलोरी का खाना खाता हूं। वायट फैमिली के पूर्व सदस्य ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि WWE में आने से पहले उन्होंने वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट मैन कॉम्पीटिशन में भाग लिया। 2011 में वो उत्तरी अमेरिका के सबसे शक्तिशाली आदमी बने। 2012 में उन्होंने आर्नोल्ड एमैच्योर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। WWE में आने के बाद उन्होंने 2 साल तक डेवलपमेंटल सीन में काम किया। WWE में कदम रखने के 2 साल बाद ही वो मेन इवेंट का हिस्सा बन गए हैं।