ऐसा लग रहा है कि न्यू डे और वायट फैमिली के बीच हुए कम्पाउंड सैगमेंट के दौरान हुई लड़ाई असली हो गई। इस लड़ाई के दौरान वायट फैमिली के ब्लैक शीप ब्रॉन स्ट्रोमन को चोट लग गई है। ब्रॉन स्ट्रोमन ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर कर जानकारी दी।
The scars remind me the past is real!!!! But the war has just begun!! #NewDayFalls #FearTheFamily pic.twitter.com/MtoV2uybsW
— Braun Strowman (@BraunStrowman) July 15, 2016
हालांकि ये सैगमेंट पहले से ही रिकॉर्ड कर दिया गया था, ऐसे में कह पाना काफी मुश्किल है कि चोट असली है या नकली। ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथ पर लगे कट के निशान दिखाने से स्टोरीलाइन को फायदा होगा। 2 हफ्ते पहले रॉ में वायट फैमिली ने न्यू डे को कम्पाउंड में आने का चैलेंज दिया था। WWE टैग टीम चैंपियन न्यू डे ने उनके चैलेंज को स्वीकार कर कम्पाउंड में गए थे। इस हफ्ते के मनडे नाइट रॉ में दोनों टीमों के बीच हुई फाइट को शो में दिखाया गया। अब ये फैंस के बीच कम्पाउंड सैगमेंट के नाम से जाना जाता है।