ब्रॉन स्ट्रोमैन The Masked Man Show शो में नजर आए। इस शो को डेविड शूमेकर होस्ट कर रहे थे। इंटरव्यू के दौरान, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया गया कि उन्हें वक्त-बेवक्त पर खाने की बुरी आदत है। आगे उन्होंने कहा कि वो खाने-पीने की आदतों पर कंट्रोल नहीं कर पाते।
द मॉन्स्टर अमंग्स्ट मैन के नाम से मशहूर ब्रॉन स्ट्रोमैन अमेरिकी प्रोफेशनल रैसलर हैं, जिन्होंने 2013 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कुछ ही सालों में उन्होंने खुद को बड़े स्टार के रूप में साबित कर लिया है।
पिछले साल हुए ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन की पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ। वायट फैमिली से अलग होने के बाद रॉ में आते ही उन्होंने एक के बाद एक कई जॉबर्स की धुलाई की। उस दौरान स्ट्रोमैन ऐसे स्टार बन गए, जिन्हें रोक पाना किसी के लिए आसान नहीं लग रहा था।
पेबैक में रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच के बाद स्ट्रोमैन को चोट लगी। इस चोट की वजह से स्ट्रोमैन को कोहनी की सर्जरी कराऩी पड़ी और माना जा रहा है कि वो करीब 6 महीने के लिए रिंग से दूर रहेंगे।
हाल ही में The Masked Man Show के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी डाइट के बारे में बताया। स्ट्रोमैन से पूछा गया कि वो अपनी डेली डाइट को कैसे मैनेज करते हैं, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सही बताऊं तो मैं खाने की आदतों पर काबू नहीं रख पाता। मुझे भूख लगती है, तो कुछ भी खा लेता हूं। मेरे साथी रैसलर मेरी इस आदत से काफी परेशान रहते हैं। कोई कुछ भी बोले मुझे फर्क नहीं पड़ता।
उम्मीद जताई जा रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन समरस्लैम तक वापसी कर लेंगे और उस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर का सामना WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेंगे। पहले योजना थी कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर एक्सट्रीम रूल्स में एक दूसरे के आमने सामने होंगे, लेकिन उनकी चोट की वजह से प्लान चौपट हो गया।
Edited by Staff Editor