WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रौमैन का इंटरव्यू हाल ही में रौटे मुसिक ने लिया था और उस इंटरव्यू में स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ हंटिंग करना, आंद्रे द जाइंट के जैसे ड्रिंक करना और भी कई मुद्दों पर बात की। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर दोनों ही समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 4 वे मैच का हिस्सा थे। स्ट्रोमैन ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पूरे मैच के दौरान वो काफी डोमिनेटिंग भी दिखे। हालांकि अंत में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को F5 देकर इस मैच को अपने नाम करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया। उस इंटरव्यू में द मॉन्सटर अमंग मैन ने कहा, "मैं ब्रॉक लैसनर के साथ एक बार हंटिंग पर जरूर जाना चाहूंगा। लैसनर काफी उत्सुक हंटर है और मेरे लिए भी वो ही बात लागू होती है। मैं वो फूड के लिए करता हूं, क्योंकि वो न्यूट्रिशन के लिए यह काफी अच्छा सोर्स है।" इसके अलावा मॉन्सटर अमंग मैन ने कहा, "जो खाना ग्रोसरी स्टोर पर मिलता है, मुझे उसके ऊपर बिल्कुल भी विश्वास नहीं है। इसी वजह से जो मुझे खाने को चाहिए होता है और इसलिए मैं हंटिंग करता हूं।" ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यह बात भी कही कि वो आंद्रे द जाइंट जितनी एल्कोहोल नहीं पी सकता और अंत में उन्होंने कहा कि पब्लिक की नजर हमेशा ही उनके ऊपर होती है, इसी वजह से वो कुछ भी गलत करने से बचते रहते हैं। WWE ने समरस्लैम में हुए फैटल 4 वे मैच के चारों सुपरस्टार्स को कल होने वाली रॉ के लिए एडवर्टाइज किया है और कल होने वाली रॉ भी न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन शहर के बार्कलेज सेंटर में होगा। यह वो ही वेन्यू है, जहां समरस्लैम पीपीवी का आयोजन हुआ था। 24 सितंबर को होने वाले नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।