मैं और रोमन रेंस दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीट हैं: ब्रॉन स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने नो मर्सी में ब्रॉक लैसनर के साथ होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के प्रमोट करने के लिए स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के जस्टिन बैरेसो को इंटरव्यू दिया। स्ट्रोमैन ने इंटरव्यू के दौरान नो मर्सी के मैच, कॉनर मैक्ग्रेगर के WWE में आने की संभावना और रोमन रेंस को लेकर बातें की। UFC चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर से जुड़े सवाल पर स्ट्रोमैन ने कहा, "कॉनर मैक्ग्रेगर WWE 205 लाइव शो का हिस्सा बन सकते हैं, वो रिंग में कभी भी मेरे साथ नहीं लड़ना चाहेंगे।" अपने और रोमन रेंस के बीच हुए प्रोग्राम और दोस्ती को लेकर उन्होंने कहा, "रोमन रेंस और मेरा काम करने का एक ही तरीका है। हम हर रोज़ रिंग में उतरकर अपना 100 प्रतिशत देते हैं। हमारे काम लोगों का मनोरंज करना है और वहीं हम अच्छे से करते हैं। मैं और रोमन रेंस दुनिया के सबसे बेहतरीन एथलीटों में से एक हैं।" आपको बता दें कि ब्रॉन स्ट्रोमैन की मई महीने में कोहनी की सर्जरी हुई थी। स्ट्रोमैन को लेकर WWE का प्लान था कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में उनका सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर के साथ होगा लेकिन चोट की वजह से सारा प्लान धरा का धरा रह गया और आखिर में समोआ जो ने लैसनर का सामना किया। स्ट्रोमैन ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं। "अपनी सर्जरी के 6 हफ्ते बाद ही मैंने 455 पाउंड के बैंच प्रेस मारे थे। मैं ज्यादा वजन उठाकर पैरों की एक्सरसाइज़ नहीं करता क्योंकि पैरों को जल्दी थकान होने लगती है और इसकी वजह से मैं रिंग में थोड़ा स्लो हो जाता हूं। खुद को फिट रखने और अच्छा दिखाने के लिए नॉर्मल वर्कआउट कर रहा हूं।" ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नो मर्सी में होगा। लैसनर की कोशिश होगी कि वो रिंग में स्ट्रोमैन को कंट्रोल करें और अपने खिताब का बचाव करें। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन पहली बार WWE चैंपियन बनने की कोशिश में होंगे।