सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में डैली स्टार से बात चीत की और ब्रॉक लैसनर के खिलाफ रॉयल रंबल मैच के बारे में बताया। इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर को गलती से स्ट्रोमैन की किक लग गई थी जिसके बाद लैसनर ने उन्हें पंच मार दिया था। हालांकि मैच के बाद लैसनर की प्रतिक्रिया सामने आ गई थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के दानव है और बार बार वो ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर रहे हैं। रॉयल रंबल में ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच केन और लैसनर के खिलाफ था । मैच में स्ट्रोमैन ने ब्रॉक पर जबरदस्त वार किया था लेकिन लैसनर ने केन को पिन करके मैच जीत लिया। अब एक बार फिर से एलिमिनेशन चैंबर के जरिए स्ट्रोमैन के पास लैसनर की पिटाई करने का मौका है। इसके अलवा ब्रॉक और अपने रॉयल रंबल के मैच पर स्ट्रोमैन ने बयान दिया है जिसमें साफ कहा कि ऐसे स्पोर्ट्स में किसी ना किसी को चोट लगती रहती है। " मैं और ब्रॉक जब रिंग में होते ह तो फिजिकली काफी मेहनत करते हैं, हम दोनों का शरीर एक आम इंसान से बड़ा है। छोटी मोटी चोट या गलत मूव लग सकता है क्योंकि से कॉन्ट्रैक्ट स्पोर्स है। ये कोई टेनिस नहीं है कि आप अपने कोर्ट से बॉल को इधर ऊधर करते रहोगे। हम लोग एक दूसरे को हराने के लिए रिंग में होते हैं। "
खैर, अब ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के एक्सक्लूसिव पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर का हिस्सा है। ब्रॉन के साथ जॉन सीना, इलायस, द मिज और रोमन रेंस भी खुद को क्वालिफाइ कर चुके हैं। हालांकि अभी आखिरी स्थान खाली है जिसके लिए अगले हफ्ते मैच होगा। इस मैच को जीतने वाला सुपरस्टार रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए टक्कर देगा।