हाल में एक चर्चित रेडियो को सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपना इंटरव्यू दिया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की। खासतौर पर अपने WWE फ्यूचर और इंजरी के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की वो WWE में किसके फैन है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने शुरूआती करियर के बारे में बताया कि,"अगर मार्क हेनरी नहीं होते तो शायद में यहां नहीं होता। मैं पूरी दुनिया में घूम चुका हूं। कई बड़े मुकाबले मैंने यहां पर किए। 2010 से पहले में मार्क हेनरी से मिला। मैंने उनके साथ फाइट की। मैंने अपना नाम उन्हें बताया और कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। और बताया कि उन्होंने स्पोर्ट्स वर्ल्ड के लिए क्या किया है।वहां से हमारी दोस्ती हुई और वो WWE में हमेशा मेरी नजरों में रहे। साथ ही साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन ये भी कहा कि,"मैं उसी तरीके से रैसलिंग करता हूं जो मैंने सीखा है। और यहीं वजह है कि मैं दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं। इससे पहले मेैं नहीं मानने वाला। अभी काफी चीजें करनी है। मैं कई इंजरी से भी गुजरा लेकिन मैंने इनसे सीखा की मैं एक जमीनी रैसलर हूं। मेरा वजन बहुत और मुझे खाने में भी ध्यान देना होता है।लोग मुझे देखते है लेकिन वो दिखाने के लिए मैं क्या करता हूं वो कोई नहीं देखता। मैं चाहता हूं की सभी लोग मेरा उदाहरण दें। मैं दुनिया का महान रैसलर बनना चाहता हूं। अभी मैं जहां पर हूं वो अविश्विसनीय है। जो भी मैंने छोटे से टाइम पर किया है वो काफी अच्छा है। WWE ने मुझे काफी मौके दिए। मुझे फाइट करना अच्छा लगता है। मैं अपने ऊपर बहुत मेहनत करता हूं। मैं परफेक्ट बनना चाहता हूं। मैं सबसे अच्छा बनना चाहता हूं। और मैं ऐसा कर के रहूंगा।" ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है। वहां पर उऩ्होंने तहलका मचाया हुआ है। कोई भी उनसे मुकाबला नहीं कर पाता है। 25 फरवरी को होने वाले एलिनिमेशन चैंबर का हिस्सा वो होंगे।