ब्रॉन स्ट्रोमैन का इस समय WWE में जलवा है। रोस्टर के सभी सुपरस्टार उनसे फाइट करने में डरते है। WWE भी उनका प्रयोग अच्छे से कर रहा है। अभी तक मेन इवेंट में उनका प्रयोग किया है और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने आप को साबित किया है। WWE में उनकी जैसी ताकत शायद किसी के पास नहीं है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE में वो सब काम किए है जो एक ताकतवर इंसान को करना चाहिए। गाड़ियों को उठाकर रैसलर्स के ऊपर डालना और एनाउंस टेबल में पॉवरबॉम्ब मारना उन्हें बड़ी खूबी से आता है। लेकिन अब वो इसके अलावा एक काम और कर रहे है। दरअसल अब वो अपने साथियों को भी सीखा रहे है कि गाड़ी को कैसे उठाया जाता है। मिक्स्ड मैच चैलेंज में उनकी पार्टनर एलेक्सा ब्लिस है। और स्मैकडाउन के बाद उनका सामना कल सैमी जेन और बैकी लिंच से होगा। लेकिन इससे पहले उन्होंने मैच में कार को कैसे उठाकर पलटना है ये एलेक्सा ब्लिस को सिखाया।
ब्रॉन स्ट्रोमैन वैसे तो भारी से भारी ट्रक भी उठा देते है। लेकिन इस बार उन्होंने एलेक्सा को बताया की ये काम कैसे करना है। एलेक्सा ने भी हाथ आजमाया। इस दौरान पीछे से ब्रॉन ने उन्हें बताया कि हाथों से ज्यादा जोर पांव से और घुटने से देना है। एलेक्सा ब्लिस ने भी प्रयास किया लेकिन वो उठा नहीं पाई। और थोड़ा बहुत गुस्से में वो वहां से चली गई।