Raw में बिग शो के साथ मिलकर रिंग तोड़ने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की प्रतिक्रिया

कल हुए रॉ के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो का मैच काफी शानदार रहा। इतना शानदार रहा कि इन दोनों भारी भरकम सुपरस्टार की वजह से रिंग भी धरासाई हो गया। इसके बाद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बिग शो को इस एंगल को एग्सक्यूट करने के लिए धन्यवाद कहा है। कल हुए मैच में स्ट्रोमैन ने बिग शो को टॉप रोप से सुपलैक्स मारा, जिससे इनके नीचे गिरते ही पूरा रिंग भी नीचे गिर गया।

Ad

I'll remember this night for the rest of my life!!!!! #ThankYouBigShow

A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on

ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले साल ब्रांड विभाजन के बाद मिले पुश का काफी मजा ले रहे है। उन्होंने टॉप के कई सुपरस्टार सैमी जेन और रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार से मुकाबला किया। साथ ही मिक फोली, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर और लैसनर जैसे लैजेंड के साथ उन्होंने रिंग शेयर किया है। सर्वाइवर सीरीज में वो रॉ की टीम से लड़े, रॉयल रंबल 2017 में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया। साथ ही रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द ज्वाइंट मैमोरियल मैच में भी उन्होंने शिरकत की। स्ट्रोमैन ने वायट फैमिली में साल 2015 में डेब्यू किया था। उसके बाद जुलाई 2016 में जब वो रॉ में ड्राफ्ट हुए तो वहां से उन्होंने अपना असली काम शुरू किया। WWE में आने से पहले वो पॉवरलिफ्टर के चैंपियन थे। कल रॉ में बिग शो और स्ट्रोमैन के रिंग इम्प्लोश़न एंगल को सभी ने सराहा है। इसी को मद्देनजर रखते हुए और इसका प्रमोशन करने के लिए स्ट्रोमैन ने बिग शो को इस मोमेंट के लिए धन्यवाद दिया है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस समय WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मॉनस्टर का किरदार निभा रहे है। बिग शो को धन्यवाद कह कर स्ट्रोमैन ने अपनी वास्तविकता साबित कर दी है। क्योंकि WWE में स्ट्रोमैन ने अभी तक अपनी ताकत से सभी सुपरस्टार को बुरी तरह पीटा है। कहीं ना कहीं अब इसके बाद अब फैंस उनके वास्तिवक कैरेक्टर को भी पंसद करेंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications