रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के डेव मैल्टजर और ब्रायन एल्वारेज ने अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लेकर बड़ी धारणा पेश की है।उन्होंने कहा है कि अब आगे इस प्वाइंट पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को जो सच में चुनौती पेश कर सकते है वो ब्रॉन स्ट्रोमैन है। ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में स्टील केज में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। इससे पहले रैसलमेनिया 34 में लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप रोमन रेंस के खिलाफ ही डिफेंड की थी। हालांकि सऊदी अरब में जो मैच हुआ था वो अंत में कंट्रोवर्सी पर खत्म हुआ लेकिन जीत लैसनर की हुई। इसी शाम को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 50 मैन रॉयल रंबल मैच जीत लिया। डेव मैल्टजर और ब्रायन एल्वारेज के अनुसार अब जब सऊदी अरब में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इतनी बड़ी जीत हासिल कर ली है तो उन्हें एक बड़ा पुश देना चाहिए। शील्ड का रियूनियल फेल हो गया। जिस वजह से रोमन रेंस का मोमेंटम पूरी तरह खराब हो गया। लगातार दो बार लैसनर के खिलाफ वो हार गए और ये आगे उनके लिए मदद नहीं करेगा। रिपोर्ट के अनुसार,"रोमन का काम पूरा हा गया। अब उनके साथ क्या होगा पता नहीं। वो शायद हील बन सकते हैं। शायद टाइटल जीतकर वो हील बन जाएं। हो सकता है कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टाइटल जीत लें। लेकिन मेरा मानना है कि उन्हें हील बनना चाहिए। पिछले तीन साल से ये मैं ऐसे ही सोचता था लेकिन अब पुख्ता है कि उन्हें ये काम करना चाहिए। अगर तीन साल पहले वो हील बन गए होते तो आज क्राउड उन्हें चीयर करता।उन्हें रीमैच मिला लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जो रॉयल रंबल में हुआ वो सबने पहले से देखा हुआ था। अब बहुत हो चुका हैं। अब वक्त आ गया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस की जगह डालना चाहिए। वो अच्छी चुनौती पेश करेंगे। वो रोमन रेंस से बेहतर चुनौती लैसनर को देंगे। उन्हें पुश मिलना चाहिए"।