इस सोमवार रॉ की कमिश्नर स्टेफनी मैकमैहन ने एलान किया है कि सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन का नए साल की पहली रॉ में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। हालांकि ये मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मांगा है क्योंकि उनको रोडब्लॉक में सैमी से हार का सामना करना पड़ा था। स्ट्रोमैन ने लास्ट हफ्ते रॉ में अपना खौफनाक रुप दिखाया, जिसमे उन्होंने द मैन और द टॉप डॉग रोमन रेंस को ढेर किया था।
रॉ की शुरुआत में शील्ड के दोनों मेंबर रिंग में स्टेफनी के सामने खड़े थे। दोनों ही स्टेफनी से स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच मांग रहे थे, क्योंकि पिछले हफ्ते दोनों ही स्ट्रोमैन के सामने चित हुए थे। किसी तरह सैथ को आखिरकार स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच मिल गया। वहीं रोमन के लिए स्टेफनी खुद की पसंद से चैलेंज तलाश कर रही थी, जो रेंस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच लड़ सके।
रोडब्लॉक में हुए सैमी और स्ट्रोमैन का मैच काफी रोमंचक अंदाज में खत्म हुआ, सैमी ने स्ट्रोमैन के सामने 10 मिनट तक सर्वाइव कर लिया जिसके कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया। फिलहाल अपने गुस्से को निकालने के लिए स्ट्रोमैन ने लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच मांगा।