Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉन स्ट्रोमैन अगले हफ्ते होने वाले मंडे नाइट रॉ का हिस्सा बन सकते हैं और एक बार फिर एक्शन में लौट सकते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन से ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हारने के बाद रोमन रेंस ने अपना सारा गुस्सा स्ट्रोमैन के ऊपर निकाला और उन्हें बुरी तरह से चोटिल कर दिया। स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में डालकर रेंस गाड़ी को लेकर पार्किंग लोट तक लेकर गए और उसके बाद गाड़ी को ऐसी जगह ठोका, जिससे स्ट्रोमैन एम्बुलेंस के अन्दर ही फंस गए और उनके बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था। WWE ऑफिशियल्स और रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने स्ट्रोमैन को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो उसमें नाकाम रहे। इसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने उन्हें सफलतापूर्वक बचाया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने मेडिकल एटेंशन लेने से मना कर दिया और वो एरीना से चले गए। कर्ट एंगल ने इस बात का एलान किया था कि WWE इस बात का एलान करेगी कि स्ट्रोमैन टीवी पर कब नजर आएँगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई कि बिग मैन की हालत के बारे में किसी को कुछ नहीं पता और वो इस समय अपने पर्सनल फिसिशियन के अंडर रिकवर कर रहे हैं। इसका सीधे तौर पर यह ही मतलब निकलता है कि इस बार स्ट्रोमैन का हैरान करने वाली वापसी करना काफी मुश्किल है। जैसे की उन्होंने पिछली बार किया था और एम्बुलेंस से बाहर निकलते हुए रोमन रेंस के ऊपर हमला किया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर पीपीवी में रेंस को हराया था और उस जीत से वो समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन सकते थे। हालांकि अगर वो अगले हफ्ते रॉ में आते हैं, तो निश्चित ही वो समोआ जो और रोमन रेंस के मैच में दखल दे सकते हैं। वैसे भी स्ट्रोमैन इस समय के सबसे मोंस्टर सुपरस्टार में से एक हैं और उन्होंने मौजूदा रोस्टर में काफी आतंक मचाया हुआ है और उन्हें हराना किसी के लिए भी आसान काम नहीं रहा है।