ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में इस वक्त काफी बड़े सुपरस्टार हैं, जिसके कारण उन्हें रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के मुताबिक मोस्ट इम्प्रूव रैसलर ऑफ 2017 का अवॉर्ड दिया गया है। ये अवॉर्ड उन सुपरस्टार्स को दिया जाता है जो एक साल के अंतर अपने आप में बदलाव करते हैं और फैंस की नजरों में अपनी जगह बनाते हैं। स्ट्रोमैन ने साल 2016 से 2017 में खुद को काफी बदला है। स्ट्रोमैन ने पिछले एक साल में अपनी रैसलिंग स्किल्स , प्रदर्शन , प्रोमो में सुधार किया है। इससे पहले इस खिताब को कर्ट एंगल ने 2000, रैंडी ऑर्टम ने 2004, डॉल्फ जिगलर ने 2011, काजूचिका ओकाडा ने 2012 में अपने नाम किया था। सिर्फ दो सुपरस्टार्स है जो इसे दो बार अपने नाम कर चुके हैं, साल 2002 और 2003 में ब्रॉक लैसनर जबकि साल 2008 और 2009 में मिज को अवॉर्ड दिया गया था। फिलहाल, स्ट्रोमैन ने वोट्स के अधार पर इस अवॉर्ड को जीत लिया है लेकिन इनके पीछे ज्यूस रॉबिंसन (जो सीजे पारकर के नाम से जाने जाते थे) वहीं वैलवेटीन ड्रीम को तीसरा स्थान पर रखा गया। इसके अलवा WWE का कोई भी सुपरस्टार टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया। दूसरी ओर रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैग टीम बैटल रॉयल मैच को जीतकर शेमस-सिजेरो को रैसलमेनिया के लिए अकेले चैलेंज कर दिया है। स्ट्रोमैन की इस जीत से द बार (शेमस-सिजेरो) काफी नाराज थे। वहीं अभी तक साफ नहीं हुआ है कि स्ट्रोमैन अकेले लड़ेंगे या फिर आने वाली रॉ में उन्हें कोई पार्टनर मिल जाएगा। इसी मुद्दें पर स्ट्रोमैन के कुछ WWE.com द्वारा प्लान सामने आए है। "रॉ के जनलर मैनेजर कर्ट एंगल की प्लेट में रैसलमेनिया के लिए काफी कुछ प्लान है। वैसे वो अपने मिस्क्ड मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन उनके पास स्ट्रोमैन के ग्रैंड स्टेज पर जाने के लिए भी प्लान है। वो जल्द इस समस्या का हल निकाल लेंगे। अब देखना सिर्फ ये है कि क्या एंगल का फैसला स्ट्रोमैन के साथ जाता है या फिर रॉ के टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ। " खैर,बताया जा रहा है कि आने वाली रॉ में स्ट्रोमैन को इस मैच के लिए पार्टनर मिल जाएगा। अफवाहों के मुताबिक ब्रे वायट, बिग शो और इलायस में से कोई एक इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं।