जब से ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच का एलान नो मर्सी के लिए हुआ है तब से फैंस के दिमाग में अब एक ही सवाल खड़ा हो रहा है की आखिर जीत किसकी होगी? रैसलजोन ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है की WWE ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ये पीपीवी बी लेवल है और इस बेचने के लिए इस मैच को रखा गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की नो मर्सी के बाद ये मैच सर्वाइवर सीरीज में भी होगा क्योकिं अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन हारते है तो ये उनके करियर के लिए नुकसादायक होगा। कई जगह बहुत कुछ कहा गया है। लोग अपना दिमाग में भी लगा रहे है लेकिन बिल्चर रिपोर्ट ने ये कहा है की कई ऐसे कारण है जिनकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन जीत सकते है। पहला ये है की ब्रॉन स्ट्रोमैन रोमन रेंस के खिलाफ प्रमाण दे दिया है की उऩमें वो बात है जो किसी में नहीं है। हमेशा रोमन रेंस पर वो भारी पड़े।दूसरा ये भी है की ब्रॉक लैसनर UFC में चले जाए, इसका मतलब ये हुआ की ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम हो जाएगी। तीसरा ये की अगर समोआ जो या रोमन रेंस में से कोई भी जॉन सीना का मुकाबला करता है तो ये पक्का है की इन दोनों के बीच स्टोरी काफी छोटी होगी। और इसका मतलब ये है की आगे भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ही ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। और मुकाबला जीतेंगे। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि, स्ट्रोमैन ही इस समय पूरे रोस्टर में एक मात्र सुपरस्टार है जो ब्रॉक लैसनर का सामना कर उऩ्हें गिरा सकते है। और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस चीज को डिजर्व भी करते है। क्योंकि पिछले एक साल से जिस तरीके का उनका प्रदर्शन रहा है उनके लिए इतना तो बनता है। और ब्रॉक लैसनर ही कर सकते है।