Payback पे-पर-व्यू में ब्रॉक लैसनर Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन के मैच के होने की उम्मीद बेहद कम

रैसलमेनिया 33 के बाद हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन आमने सामने आ गए थे। ऐसा लग रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और द बीस्ट के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिल सकता है। लेकिन बड़े रैसलिंग जानकार डेव मैल्टज़र का मानना है कि पेबैक में ऐसा नहीं देखने को मिलेगा। रैसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराया और नए चैंपियन बने। ब्रॉक लैसनर ने 2 मैचों में हार के बाद गोल्डबर्ग के खिलाफ पहली बार जीत हासिल की थी। इससे पहले गोल्डबर्ग ने रैसलमेनिया 20 और सर्वाइवर सीरीज़ 2016 में ब्रॉक लैसनर को मात दी थी। अब दोनों स्टार्स के बीच स्कोर 2-1 से गोल्डबर्ग के पक्ष में है जबकि रैसलमेनिया पर 1-1 से स्कोर बराबर है। ब्रॉक लैसनर अब फिन बैलर, केविन ओवंस और गोल्डबर्ग के बाद यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले चौथे रैसलर बन गए हैं। कल हुई रॉ में ब्रॉक लैसनर और पॉल हेमन रिंग में आए और पॉल ब्रॉक लैसनर के नए विरोधी को लेकर बात कर रहे थे। उन्होंने रोमन रेंस का नाम लिया लेकिन रिंग में ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए, फिर उनका और ब्रॉक लैसनर का आमना सामना हुआ। जिसकी वजह से फैंस को लगा कि पेबैक में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना सामना हो सकता है। डेव मैल्टजर का मानना है कि पेबैक में दोनों ही स्टार्स लड़ते हुए नहीं दिखेंगे, लेकिन विंस मैकमैहन के दिमाग में भविष्य को लेकर ये फाइट जरूर है। मैल्टज़र का कहना है कि WWE पेबैक में ब्रॉक लैसनर को अपीयरेंस को अभी ज़ाया नहीं करना चाहती। रॉ के दौरान ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को बुलाया था और ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए थे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि नंबर 1 कंटैंडर के लिए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होगा। अगर रोमन रेंस उस मैच को जीत गए तो पेबैक में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है।