WWE रॉ के दो पुराने दुश्मन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन फिलहाल अलग-अलग प्रोग्राम में व्यस्त हैं। नो मर्सी में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से लड़ेंगे तो वहीं रोमन रेंस का सामना जॉन सीना के साथ होगा। आज रॉ के ऑफ एयर होने के बाद रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना के दूसरे के साथ स्ट्रीट फाइट मैच में हुआ। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस कंपनी के सबसे खतरनाक रैसलरों में से एक हैं। ऐसे में इनके बीच अगर स्ट्रीट फाइट मैच बुक कर दिया जाए, तो फैंस का पैसा वसूल समझिए और यही इस बार रॉ के ऑफ एयर होने के बाद हुआ। मैच के आखिरी पलों में दोनों ही स्टार्स के बीच तीखी झड़प हुई। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को टेबल पर स्पीयर दिया और उन्हें पिन करके जीत हासिल की। #RomanReigns vs #BraunStrowman street fight after #Raw Credit.theematt1 via IG pic.twitter.com/T3gfaD4bDk — Roman (@Fileana2) September 19, 2017 रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मन जगजाहिर है और दोनों ने इस साल कई खतरनाक मैच दिए हैं। लेकिन नो मर्सी से पहले हुई आखिरी रॉ के दौरान हुए डार्क मैच में रोमन रेंस का पलड़ा भारी रहा। रोमन रेंस और जॉन सीना पहली बार WWE में सिंगल्स मैच का हिस्सा होंगे। समरस्लैम के बाद रॉ में आने वाले जॉन सीना की रोमन रेंस के साथ लगातार तीखी नोकझोंक हुई है। आज की रॉ में जॉन सीना नहीं आ पाए, लेकिन रोमन रेंस ने उनकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए फिर से उन्हें खरी खोटी सुनाई। वहीं ब्रॉन स्ट्रोमैन की बात करें तो उन्होंने नो मर्सी से पहले हुई रॉ में बात और लात दोनों से शानदार काम किया। पहले लैसनर के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान नो मर्सी में जीत हासिल करने की बात कहीं। क्रूजरवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर एंजो अमोरे पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक किया और उन्हें रिंग में ले जाकर बुरी तरह मारा।