मंडे नाइट रॉ के अगले पीपीवी नो मर्सी के लिए यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी का एलान हो चुका है। रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपिय़नशिप के लिए यह मौका दिया। जिस तरह का प्रदर्शन स्ट्रोमैन ने कल रात समरस्लैम और उसके बाद आज रॉ में किया था, उसके बाद इस फैसले से किसी को कोई हैरानी नहीं हुई। WWE ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी। IT'S ON! A BEAST will go one-on-one with a MONSTER when @BrockLesnar defends his #UniversalTitle against @BraunStrowman at #WWENoMercy! #RAW pic.twitter.com/FlmastOnGE — WWE (@WWE) August 22, 2017 समरस्लैम के बाद हुई पहली रॉ की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर और उनके वकील पॉल हेमन ने। हेमन ने कल रात हुए पीपीवी में अपने क्लाइंट के प्रदर्शन की तारीफ की और कहा कि कैसे लैसनर ने अपने खिलाफ हो रही साजिश से पार पाते हुए शानदार तरीके से फैंस के चहेते रोमन रेंस को पिन कर जीत हासिल की थी। रॉ में लैसनर के प्रोमो को बीच में रौका ब्रॉन स्ट्रोमैन ने और उन्होने रिंग में आते ही बिना कुछ बोले ही लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें दो खतरनाक पावरस्लैम दिया। इसके बाद स्ट्रोमैन ने चैंपियनशिप बेल्ट को उठाया और वो वहां से चले गए। आपको बता दें कि कल रात हुए समरस्लैम पीपीवी में भी ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ब्रॉक लैसनर के ऊपर जबरदस्त तरीके से अटैक किया था और उन्हें दो बार कमेंट्री टेबल पर स्लैम दिया और उसके बाद उन्होंने एक अनाउंसर टेबल को लैसनर के ऊपर पलट दिया था। इसके बाद लैसनर को स्ट्रेचर पर ले जाया गया, लेकिन उन्होंने वापसी की और रेंस को पिन कर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। निश्चित ही अब लैसनर के लिए स्ट्रोमैन के रूप में उनके करियर की सबसे मुश्किल चुनोती है, जिससे पार पाना बीस्ट के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। नो मर्सी पीपीवी में जब यह दो मॉन्सटर आमने सामने आएंगे, तो फैंस के लिए जबरदस्त एक्शन की तो गैरंटी है ही, साथ ही में लैसनर इस मैच के लिए खुद को कैसे तैयार करते हैं, इस पर भी सबकी नजरें होंगी।