पिछले हफ्ते रॉ में बैटल रॉयल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की। और उन्होंने ये मैच जीतकर उन्होंने रैसलमेनिया में होने वाले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द बार को चैलेंज किया। इसमें एक दिक्कत थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में बिना पार्टनर के उतरे थे। और वो जीत भी गए।
इस हफ्ते रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस बात का कंफर्म किया कि वो इस मैच को लड़ेगे लेकिन उन्होंने एक कंडीशन रख दी।
पिछले हफ्ते शेमस और सिजेरो ने टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर कहा था कोई भी ऐसी टीम नहीं है जो उन्हें चैलेंज कर सके। फिर उसके बाद रॉ डिवीजन के सभी टैग टीम्स ने आकर द बार को मारा था। इस जोड़े ने ये कहा था कि वो रॉ छोड़कर स्मैकडाउन में जाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद कर्ट एंंगल ने बैटल रॉयल मैच का एलान किया था। और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया में द बार का सामना करेगा।
इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर द्वारा मार-मारकर अधमरा करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर अकेले ही सभी को एलिनिमेट कर मैच जीत लिया। लेकिन उनका पार्टनर कोई नहीं था।
Published 20 Mar 2018, 13:27 ISTEXCLUSIVE: #RAW General Manager @RealKurtAngle has decided that @BraunStrowman WILL have an opportunity at the #TagTeamTitles at @WrestleMania...under one condition! pic.twitter.com/q4NTsRddPT
— WWE (@WWE) March 19, 2018