पिछले हफ्ते रॉ में बैटल रॉयल मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री की। और उन्होंने ये मैच जीतकर उन्होंने रैसलमेनिया में होने वाले रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द बार को चैलेंज किया। इसमें एक दिक्कत थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच में बिना पार्टनर के उतरे थे। और वो जीत भी गए। इस हफ्ते रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने इस बात का कंफर्म किया कि वो इस मैच को लड़ेगे लेकिन उन्होंने एक कंडीशन रख दी। पिछले हफ्ते शेमस और सिजेरो ने टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर कहा था कोई भी ऐसी टीम नहीं है जो उन्हें चैलेंज कर सके। फिर उसके बाद रॉ डिवीजन के सभी टैग टीम्स ने आकर द बार को मारा था। इस जोड़े ने ये कहा था कि वो रॉ छोड़कर स्मैकडाउन में जाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद कर्ट एंंगल ने बैटल रॉयल मैच का एलान किया था। और जो भी इस मैच को जीतेगा वो रैसलमेनिया में द बार का सामना करेगा। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर द्वारा मार-मारकर अधमरा करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर अकेले ही सभी को एलिनिमेट कर मैच जीत लिया। लेकिन उनका पार्टनर कोई नहीं था।
इस हफ्ते लोग के दिमाग में एक ही सवाल था कि क्या अब ब्रॉन स्ट्रोमैन अकेले ही इन दोनों का सामना करेंगे या फिर उन्हें कोई पार्टनर मिलेगा। WWE ने कर्ट एंगल का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और इसके बारे में जानकारी दी। कर्ट एंगल ने इस वीडियो में कहा कि रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन इस टाइटल के लिए जा सकते है लेकिन रैसलमेनिया से पहले उन्हें खुद ही अपना पार्टनर चुनना पड़ेगा।