ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने साफतौर पर रोमन रेंस को चेतावनी दी है। पोस्ट में स्ट्रोमैन ने लिखा, "भले ही तुम्हें लगे कि ये तुम्हारा यार्ड है, लेकिन रॉ सिर्फ मेरा है #ImNotFinishedWithYou #monsteramongmen #BraunOwnsRaw”
ब्रॉन स्ट्रोमैन का रियल नाम एडम शैक्हर है, उन्होंने 2013 में WWE साइन की थी और कुछ साल बाद मेन रोस्टर में डैब्यू किया। 33 साल के ब्रॉन स्ट्रोमैन को कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है। पिछले साल हुए WWE ड्राफ्ट के बाद से उनके कद में और ज्यादा इजाफा हुआ और कंपनी ने उन्हें लगातार पुश किया है। आपको बता दें कि पेबैक में रोमन रेंस के साथ हुए मैच के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को चोट लग गई थी। बाद में बताया गया कि स्ट्रोमैन को कोहनी में चोट लग गई है और WWE ने कहा कि वो स्ट्रोमैन चोट की वजह से करीब 6 महीने के लिए दूर रहेंगे। Monster Among Men स्ट्रोमैन इस हफ्ते के रॉ से वापसी की और रोमन रेंस को जाकर मैच को लेकर चेतावनी दी। स्ट्रोमैन द्वारा पोस्ट में लिखे गए वाक्य से लग रहा है कि रोमन रेंस और उनकी दुश्मनी लंबी जाएगी। फिलहाल रॉ के पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एंबुलेंस मैच का एलान कर दिया गया है। ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी से पहले रॉ के मैचों में बिल्डअप देखने को मिलेगा। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की बीच की फाइट रॉ की सबसे अच्छी दुश्मनियों में से एक रही है। फैंस को इस दुश्मनी से सभी कुछ देखने को मिला है। स्ट्रोमैन की चोट के कारण इस दुश्मनी पर दुर्भाग्यवश विराम लग गया था, लेकिन अब ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी से दुश्मनी फिर से शुरु हो गई है। WWE को सुपरस्टार शेकअप के बाद से लगातार रेटिंग्स में गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस की दु्श्मनी फिर से शुरु होने के कारण रेटिंग्स अच्छी जा सकती है।