WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि इस हफ्ते रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो के बीच स्टील केज मैच देखने को मिलेगा और यह मैच शो का मेन इवेंट भी होगा। इस मैच के एलान के बाद मॉन्स्टर अमंग मैन स्ट्रोमैन ने वीचिता में हुए लाइव इवेंट के दौरान उन्होंने बिग शो को चेतावनी दे डाली। स्ट्रोमैन ने कहा, "बिग शो तुम मुझसे दो बार हार चुके हो, लेकिन ऐसा लगता है कि तुमने अपना सबक नहीं सीखा। इस हफ्ते रॉ में मैं तुम्हे दिखाउंगा कि मैं क्या कर सकता हूं।" #BraunStrowman has some #Strong words for @wwethebigshow about their upcoming #SteelCage match this #Monday on #Raw. #WWEWichita A post shared by WWE (@wwe) on Sep 1, 2017 at 7:49pm PDT आपको बता दें कि मेन रोस्टर में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच दो बार हुआ है और दोनों बार ही स्ट्रोमैन ही वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट पर भारी पड़े हैं। आखिरी बार जब यह दोनों जाइंट्स आमने सामने आए थे, तो स्ट्रोमैन ने बिग शो को सुपरप्लेक्स दिया था, जिसके बाद रिंग भी टूट गई थी। कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि क्या होगा, जब यह दो जाइंट एक बार फिर आमने सामने आएंगे, तो क्या होगा। इस बीच एक बात को तय है कि फैंस को एक एक्शन पैक मैच देखने को मिलने वाला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन जोकि नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, लेकिन उससे पहले वो बिग शो को एक बार फिर गिराकर लैसनर को एक मैसेज देना चाहेंगे। मेन रोस्टर में सिंगल स्टार के तौर पर पुश मिलने के बाद से ही स्ट्रोमैन ने सबको काफी प्रभावित किया और रोमन रेंस के साथ हुई फिउड से भी उन्हें काफी मदद मिली। यहां तक कि उन्होंने समरस्लैम पीपीवी में भी लैसनर का बुरा हाल कर दिया था और शायद ही पिछले कुछ समय में लैसनर को स्ट्रोमैन जैसा किसी ने परेशान किया हो।