ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिनके खिलाफ कंपनी के अच्छे-अच्छे स्टार्स मैच लड़ना पसंद नहीं करेंगे। स्ट्रोमैन इतने बड़े और ताकतवर हैं कि वो अपने विरोधियों को बुरी तरह से मारते हैं। इस बात को सैमी जेन से बेहतर भला कौन समझ सकता है, जिन्होंने इस मैचों में ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों बुरी तरह से मार खाई है। रैसलमेनिया 33 को शुरु होने में सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसा में पूरा WWE और उनके स्टार्स अपने-अपने मैच को लेकर पूरी तैयारी में जुट गए हैं। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा रैसलमेनिया मैच की तैयारी को लेकर उनके वर्कआउट का वीडियो जारी किया है। वीडियो में ब्रॉन स्ट्रोमैन जंगल में ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और लकड़ी के हथौड़े और लकड़ी के बड़े से तने को उठाकर प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में ब्रॉन स्ट्रोमैन बोल रहे हैं, "पूरी दुनिया में 7 बिलियन से ज्यादा लोग हैं, लेकिन मेरे जितना शक्तिशाली कोई भी नहीं है। मुझे सभी सुपरस्टार्स में मॉन्स्टर कहा जाता है। मैं जायंट्स को चीटियों को तरह मसल देता हूं"। आपको बता दें कि रैसलमेनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन किसी भी सिंगल्स मैच में नजर नहीं आएंगे। वो आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में नजर आएंगे। कल हुए मंडे नाइट रॉ के दौरान हो रहे 'ओवर द टॉप रोप बैटल रॉयल' के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बिग शो को चेतावनी देकर कहा कि वो उन्हें बैटल रॉयल में देख लेंगे और मैच में हिस्सा लेने का एलान किया। पिछले साल जुलाई में हुए WWE ड्राफ्ट के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को वायट फैमिली से अलग कर दिया गया और उन्हें रॉ में शामिल किया। उसके बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन सिंगल्स एकतरफा मैचों में नजर आए हैं। रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्टार्स को एलिमिनेट किया था। रैसलमेनिया के बैटल रॉयल में ब्रॉन स्ट्रोमैन शानदार प्रदर्शन कर खुद की मॉन्स्टर वाली छवि को और मजबूत करना चाहेंगे।